x
लाइफस्टाइल

Oral cancer: नजरअंदाज नहीं करना चाहिए इन शरूआती लक्षणों को हो सकता है मुँह का कैंसर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः कैंसर एक बहुत ही घातक और जानलेवा बीमारी है जिसके कई प्रकार होते हैं। आज हम आपको ओरल कैंसर के शुरूआती लक्षण के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको अगर आप समय रहते ही पहचानकर इलाज करते हैं तो आप इस जानलेवा बीमारी से बच सकते हैं।जैसे- ब्लड कैंसर, ब्रेड कैंसर या स्किन कैंसर आदि। इन्हीं में से एक ओरल कैंसर है।

इसके कई लक्षण ऐसे होते हैं जिसको लोग आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। ओरल कैंसर के भी कई ऐसे लक्षण होते हैं, जिन्हें लोग सामान्य समझकर नजरअंदाज कर सकते हैं। आगे जा कर यही परेशानियां बड़ा रूप ले लेती हैं और सेहत को नुकसान का कारण बनती हैं।अगर आप इन लक्षणों के बारे में अवगत होंगे, तो आप सही समय पर कैंसर की पहचान करके इसका इलाज शुरू करवा सकते हैं,

ऐसी जानकारी केवल आपके ही नहीं बल्कि आपके आस पड़ोस और रिश्तेदारी के लोगों के लिए भी बहुत जरूरी होती है। डेंटल सर्जन डॉक्टर सोनम गुप्ता के अनुसार ओरल कैंसर के शुरुआती लक्षण मुंह में सफेद पैच, छाले होना दांत ढीला हो जाता है,ऐसे छाले जो ठीक नहीं हो रहे हैं आदि हैं। इन्हें अनदेखा करने पर ये बाद में घातक हो सकते हैं। इसलिए किसी भी हाल में तुरंत एक्सपर्ट की सलाह लेना उचित है।

आइए जान लेते हैं ऐसे कुछ लक्षणों के बारे में जो ओरल कैंसर का संकेत हो सकते हैं।

  1. बिना किसी कारण के ही अगर आपका दांत ढीला हो जाता है या टूट जाता है तो आप इसको इग्नोर करने की बजाए डॉक्टर के पास जाकर दिखाएं।
  2. अगर आपके मुंह में सफेद या फिर हल्के लाल पैच होना शुरू हो गए, हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि इसका टेस्ट करवाना ही सही ऑप्शन है क्योंकि यह कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
  3. मुंह में छाले विटामिन सी की कमी के कारण होते हैं। लेकिन अगर आपके मुंह के छाले काफी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहे हैं तो ये कैंसर का एक संकेत हो सकता है।
  4. अगर आप मुंह के दर्द से काफी समय से जूझ रहे हैं और इसके पीछे का कारण आपको समझ नहीं आ रहा है तो ऐसे में आपको डॉक्टर के पास जाकर इलाज करा सकते हैं।
  5. बिना किसी इंफेक्शन के अगर आपके कान में दर्द होता है तो ऐसे में आपको अपने कान, गले और नाक का चेक अप करवाने की आवश्यकता होती है।

इन में से कोई भी लक्षणों दिखे तो फिर तो तुरंत आप को अपने डॉक्टर के पास जाना चाहिए। जिनको अगर आप समय रहते ही पहचानकर इलाज करते हैं तो इससे आप इस जानलेवा बीमारी से खुद को बचा सकते हैं.

Back to top button