x
भारत

Weather Update : उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मौसम आज एक बार फिर से मौसम करवट लेने जा रहा है. जहां इस हफ्ते में 2 दिन यानि कि आज और कल हल्की बारिश और तेज सतही हवाएं चलने की उम्मीद है. राहत की बात यह है कि बारिश व तेज हवाओं के बाद भी तापमान में गिरावट नहीं दर्ज होगी. हालांकि मौसम काफी सुहावना रहेगा और हल्की ठंड का भी एहसास होगा.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज और कल हल्की बारिश दर्ज होगी. इस दौरान 25-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. नार्थ- इंडिया में मौसम एक बार फिर पलटी मार रहा है. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज (बुधवार) यानी कि 2 मार्च को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार है.

बता दें कि IMD के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावना जताई जा रही है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चूरु, नागौर, सीकर और झुंझुनू जिलों के कुछ इलाकों में आज (बुधवार) 2 मार्च को दोपहर के बाद बारिश हो सकती है. वहीं, राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

गौरतलब है कि स्काईमेट वैदर के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु के दक्षिणी और तटीय भागों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, यह बारिश 4 मार्च तक केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों को कवर कर सकती है. वहीं 3 मार्च को पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश संभव है.

Back to top button