x
ट्रेंडिंगभारत

Video : बीच सड़क पर महिला ने कैब ड्राइवर को खींचकर पीटा, लोगों ने कहा सारे आम गुंडागर्दी है ये


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सड़क पर कैब ड्राइवर की पिटाई करती हुई महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी महिला, ड्राइवर की कॉलर पकड़कर उसे ताबड़तोड़ थप्पड़ और घूसें से धुनाई कर रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि कैब ड्राइवर की तरफ से शिकायत मिलने के बाद महिला के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

ये वीडियो वेस्ट पटेल नगर थाना इलाके का है. पुलिस अब वीडियो में दिख रही महिला की स्कूटी के नंबर से उसका पता लगाने में जुटी है. 2 मिनट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें ब्लू रंग की टीशर्ट और मास्क लगाई हुई महिला ने कैब ड्राइवर को जमकर पीटा. वीडियो में दूसरी तरफ एक अन्य महिला भी चुपचाप खड़ी थी. वहां मौजूद लोगों की बातों से लग रहा है कि वो पिटाई करने वाली महिला की गलती निकाल रहे हैं. जबकि वहां मौजूद बाकी लोग घटना का वीडियो बनाते दिखाई दिए.

घटना वेस्ट पटेल नगर के कस्तूरी लाल आनंद मार्ग पर ब्लॉक-22 की बताई जा रही है. महिला एक अन्य युवती के साथ स्कूटी से जा रही थी. सड़क पर भीड़ होने की वजह से कैब चालक की कैब भी वहां फंसी हुई थी. जब महिला को कैब ड्राइवर ने जगह नहीं दी तो गुस्से में महिला ने अपनी स्कूटी को सड़क पर ही खड़ा कर दिया. इसके बाद उसने गाली-गलौच करते हुए कैब ड्राइवर को बाहर खींच लिया.

इस दौरान जब लोगों ने इस बात का विरोध किया तो वह आसपास मौजूद लोगों से अभद्रता करने लगी और उन्हें गाली देकर मारने की धमकी देने लगी.

Back to top button