Close
भारतरूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia-Ukraine Crisis : यूक्रेन से 219 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट मुंबई पहुंची

नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine Crisis) के बीच तनाव जारी है। इस बीच, भारत सरकार की पहल पर, यूक्रेन से 219 यात्रियों को लेकर पहली फ़्लैट मुंबई, महाराष्ट्र पहुंची। विमान ने आज दोपहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई हवाई अड्डे पर यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का स्वागत किया।

इस संबंध में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ”सरकार हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है.”

मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने वाले इन छात्रों के लिए कौन से कोरोना नियम अपनाए जाएंगे और उनका ध्यान कैसे रखा जाएगा, इस बारे में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि टीकाकरण पूरा कर चुके छात्रों पर कोई रोक नहीं होगी. वे सीधे अपने घर आ-जा सकेंगे। जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका मुफ्त कोरोना टेस्ट किया जाएगा। उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। उन्हें भी घर में रहने की इजाजत होगी।

नाश्ते और खाने की जरूरतों के लिए सही व्यवस्था
मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, ”छात्र जब यहाँ पहुंचे तब यह देखना होगा कि यहां आने पर उनकी मानसिक स्थिति कैसी होगी, वे घबराए हुए हैं या नहीं. बीएमसी ने उनके स्वागत और नाश्ते और जलपान की जरूरत पड़ने पर उन्हें यहां लाने के लिए सभी इंतजाम किए हैं। यहां आते ही उन्हें खुशी महसूस होगी, इसके लिए उनका फूलों से स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट से जानकारी मिलने के बाद उन्हें घर भेजने में मदद की जाएगी कि वे कहां जाना चाहते हैं.”

इससे पहले एयर इंडिया ने एक ट्वीट कर ‘जय हिंद’ का ऐलान किया था। उन्होंने ट्वीट किया, “क्योंकि हिम्मत के साथ हमारी पुरानी दोस्ती है।” एयर इंडिया का ये ट्वीट भारतीयों का दिल जीत रहा है.

मुंबई हवाई अड्डा प्रशासन के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि यूक्रेन संकट से बाहर निकलने और मुंबई में उतरने वाले भारतीय छात्रों के लिए हवाईअड्डे पर पूरी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Back to top button