Close
मनोरंजन

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 का प्रोमो रिलीज

मुंबई – बिजनेस रियलिटी शो के तीसरे सीजन की तैयारी शुरू हो रही है. सीज़न दो को शार्क्स विनीता सिंह, अमन गुप्ता, नमिता थापर, अमित जैन, पीयूष गोयल और अनुपम मित्तल ने जज किया था. ऐसे में अब तीसरे सीजन का इंताजर भी खत्म होने वाला है. अब इस में भाग लेने के लिए अपनी कमर कस ले क्योंकि निर्माताओं ने Shark Tank India 3 के रजिस्ट्रेशन कब और कहां होगे इस बात की अनाउंसमेंट कर दी है.

Sony LIV ने ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 3’ का पहला प्रोमो अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इस मजेदार प्रोमो में एक बिजनेसमैन बताता है कि जब वह शहर में आया था तो जेब में फटा हुआ 10 का नोट था। पैंट की जेब में मुड़ा हुआ 1 लाख का चेक और बैंक अकाउंट में पिताजी की दी हुई 50 लाख की फंडिंग। तब एक दूसरे शख्स को दिखाया जाता है जो कहता है कि आपके बिजनेस को आपके पापा, फूफा, फलाना के फंडिंग की मिले न मिले लेकिन शार्क टैंक इंडिया में फंडिंग मिल सकती है.

प्रोमो में बताया गया है कि ‘शार्क टैंक इंडिया’ सीजन 3 जल्द ही सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा। शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 में 6 शार्क शामिल थे- विनीता सिंह, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, पीयूष बंसल और अमित जैन। शार्क टैंक इंडिया 2 का प्रीमियर 2 जनवरी को हुआ और 10 मार्च 2023 को ऑफ एयर हो गया.

Back to top button