Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Urfi Javed ने प्लास्टिक को चूल्हे पर सेंककर तैयार की ब्रालेट, फिर पहनी वही ड्रेस

मुंबई – उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें चूल्हे पर लाल कलर की प्लास्टिक को सेंककर बनाई गई ब्रालेट को पहने देखा जा सकता हैl यह ब्रालेट तीन डोरियों पर टिका हुआ हैl खास बात यह है इसके साथ उर्फी जावेद ने वाइट कलर की जींस भी पहन रखी हैl उर्फी जावेद में अपने बाल बांध रखे हैंl उन्होंने मेकअप भी कर रखा है और वह बोल्ड अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैl

पहली तस्वीर में उर्फी जावेद ने जींस की पीछे की पॉकेट में हाथ रखकर पोज दिया है और वह साइड एंगल से कैमरे को देख रही हैl इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैl वहीं अगली फोटो में उन्होंने हाथ नीचे रखे हैं और वह कैमरे की ओर देख रही हैंl तीसरी फोटो में वह अपनी पैंट ऊपर कर रही हैं और वह दिलकश अंदाज में कैमरे की ओर देख रही हैl चौथी फोटो में उर्फी जावेद अलग अंदाज में पोज करती नजर आ रही हैl उर्फी जावेद की हॉट तस्वीरें वायरल हो गई हैl

तस्वीरें शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा है, ‘मैंने एक पीयूसी फैब्रिक लिया है, जो प्लास्टिक की तरह होता हैl इसे मैंने अपने फिटिंग के अनुसार पिघलाया हैl इसके बाद मैंने इसमें कुछ धागे जोड़ दिए हैं और मेरा फैब्रिक पीयूसी टॉप रेडी हो गयाl’ इसके साथ उन्होंने दो लाल दिल की इमोजी भी शेयर की हैl उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl

Back to top button