Close
भारत

Bharat Bandh का दूसरा दिन आज, बैंकिंग से लेकर ट्रांसपोर्ट सर्विस तक हो सकती हैं प्रभावित

नई दिल्ली – कई सरकारी नीतियों के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए दो दिवसीय भारत बंद का आज दूसरा दिन है. सोमवार को कई राज्यों में इसकाअसर देखने को मिला, जिसमें पश्चिम बंगाल सबसे आगे रहा. पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. कुछ जिलों में परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा और सियालदह खंडों के कुछ रेलवे स्टेशनों पर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और ट्रेन की आवाजाही रोक दी.

बंगाल के अधिकतर हिस्सों में कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में संचालन अप्रभावित रहा, जबकि वाम मोर्चा समर्थित ट्रेड यूनियनों ने भरोसा जताया है कि दो दिवसीय हड़ताल सफल रहेगी. बैंकिंग सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं क्योंकि कुछ क्षेत्रों में बैंकों की शाखाएं बंद रहीं और कर्मचारियों का एक वर्ग ड्यूटी पर नहीं आया, जबकि कई एटीएम बंद रहे. हालांकि, नयी पीढ़ी के प्राइवेट बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा.

Back to top button