Close
विश्व

काबुल से दिल्ली पहुंचे यात्री महिला ने रोते हुए बयां किया अपना दर्द, बताया क्या है अफगानिस्तान में मौजूदा हालात

नई दिल्ली – अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का कब्जा हो गया है। रविवार को तालिबान लड़ाकों ने अफगान की राष्ट्रीय राजधानी काबुल पर धावा बोला और राष्ट्रपति भवन समेत कई अहम क्षेत्रों को अपने कब्जे में ले लिया। इस बीच भारत के एयर इंडिया विमान से अफगान से करीब 129 लोग नई दिल्ली पहुंचे हैं, इनमें पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई के चचेरे भाई और पूर्व सांसद जमीन करजई जैसे कई लोग शामिल हैं।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही अफगानिस्तान के पूर्व सांसद जमील करजई ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा- जब मैं वहां से भागा हूं तो वहां के क्या हालात होंगे आप समझ सकते हैं। अशरफ गनी का टीम गद्दार है उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों के साथ गद्दारी की है, लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे।’ काबुल से दिल्ली पहुंची एक महिला ने रोते हुए अफगानिस्तान के हालात बयां किए। महिला ने कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि दुनिया ने अफगानिस्तान को छोड़ दिया है। हमारे दोस्त मारे जा रहे हैं। वे (तालिबान) हमें मारने जा रहे हैं। हमारी महिलाओं को कोई और अधिकार नहीं मिलने वाला है।’

दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे पख्तिया प्रांत के सांसद सैयद हसन पख्तियावल ने कहा कि वहां स्थिति वास्तव में खराब है, खासकर आज रात वास्तव में बहुत खराब है। मैं देश नहीं छोड़ना चाहता, मैं यहां एक बैठक के लिए आया था। मैं अफगानिस्तान वापस जाऊंगा। वहीं, अफगान राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार रिजवानुल्ला अहमदजई ने कहा, ‘अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में शांति है। मंत्रियों जैसे लगभग सभी राजनीतिक व्यक्ति काबुल छोड़ चुके हैं। करीब 200 लोग दिल्ली आ चुके हैं। मुझे लगता है कि यह नया तालिबान है जो महिलाओं को काम करने देगा।’

Back to top button