Close
खेल

IPL 2023 : Lucknow Supergiants के लिए Khesari Lal Yadav ने बनाया गाना

नई दिल्लीः केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए लिए खेसारी लाल यादव ने खेले सुपर जाइंट्स लखनऊवा गाना बनाया है। ‘आ गए मैदान में, छा जाए जहां में, हर खिलाड़ी लगे लागी रऊवा… मारे ला छक्का, मारे चउवा, जब खेले सुपरजायंट्स लखनऊवा’. ये उस गाने के बोल हैं जिसे भोजपुरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने गाया है. IPL 2023 की धूम के बीच ये गाना जन-जन तक पहुंच रहा है और उन्हें झूमने पर मजबूर कर रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Saregama Hum Bhojpuri (@saregamahumbhojpuri)

इस गाने को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि यूपी ,बिहार की जुबान भोजपुरी को इस बार आईपीएल में एक सम्मान मिला है। ऐसे में अपनी टीम के लिए एक गाना तो बनता था जो हम लेकर अभी आ गए हैं। यह गाना बेहद धमाकेदार और लखनऊ सुपरजायंट्स के मनोबल को बढ़ाने वाला है। हमने गाने में लखनऊ सुपरजायंट्स के दमखम का बखान किया है और हम सभी भोजपुरी भाषियों की कामना है कि आईपीएल का ट्रॉफी लखनऊ सुपरजायंट्स के नाम ही हो।

खेसारी लाल यादव ने नया गाना लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के लिए बनाया है, जिसके कप्तान केएल राहुल हैं। इस गाने का बोल है खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा, जो यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया है। वही सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेश हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा सब को नचाने के लिए तैयार है। खेसारी लाल यादव के संग इस गाने पर नाचने की तैयारी कर लीजिए, क्योंकि यह गाना है बहुत भारी और दुनिया के संग नाचेंगे खेसारी।IPL 2023 में जैसा अब तक लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन दिखा है. ठीक वही जोश और जुनून इस गाने के अंदर भी है, ये गाना लखनऊ में होने वाले सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के मैच से पहले सोशल मीडिया पर छाया है.

Back to top button