Close
खेल

IPL 2023 बारिश के कारण FINAL मैच हुआ कैंसिल तो कौन जीतेगा IPL ?

नई दिल्ली – अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. मगर, अहमदाबाद का मौसम मैच के मजे पर पानी फेर सकता है, क्योंकि वहां बारिश की आशंका है. ऐसे में सभी सोच रहे हैं कि यदि बारिश आती है, तो ट्रॉफी किसके नाम होगी? शुक्रवार को क्वालीफायर-2 के दौरान कुछ नए नियमों का ऐलान किया गया, जिसमें बारिश से प्रभावित होने की हर सिच्युएशन का जिक्र किया गया है. तो आइए आपको बताते हैं की ऐसी कंडीशन में कौन सी टीम ट्रॉफी घर लेकर जाएगी.

आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए रिजर्व डे को रखा गया है.अगर बारिश की वजह से रविवार को फाइनल मैच नहीं हो पाता है तो फिर सोमवार को मैच का आयोजन होगा।मैच के नतीजे के लिए दोनों ही टीमों को कम से कम पांच ओवर खेलना जरूरी होगा।अगर बारिश लगातार होती रहती है तो फिर पांच-पांच ओवर का मैच कराने के लिए रात के 12:26 तक इंतजार किया जाएगा। अगर इसके बावजूद भी मैच नहीं हो पाता है तो फिर सोमवार को रिजर्व डे रखा गया है। अगर रविवार को मैच शुरू होता है और कंपलीट नहीं हो पाता है तो फिर सोमवार को दोबारा वहीं से मुकाबला शुरू होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच अहमादाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को खेला जाएगा. अब ऐसे में यदि बारिश के चलते ये मैच धुलता है, तो नियमों के अनुसार, गुजरात टाइटंस की टीम ट्रॉफी जीत जाएगी. चूंकि, गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ लीग मैचों में टेबल टॉपर रही थी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास 17 अंक ही थे. ऐसे में यदि बारिश के चलते फैसला लीग मैच के अंकों के आधार पर लिया जाता है, तो गुजरात की टीम चैंपियन बन जाएगी.

Back to top button