Close
खेल

Shane Warne की मौत से पहले मसाज की हुई थी बुकिंग, CCTV में दिखीं महिलाएं

मुंबई – शेन वॉर्न (Shane Warne) की अचानक हुई मौत ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया. महज 52 साल की उम्र में दिग्गज लेग स्पिनर का निधन हो गया. खबरों के मुताबिक शेन वॉर्न (Shane Warne Death) को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. इस बीच वॉर्न की मौत मामले में एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है.

शेन वॉर्न थाईलैंड के जिस रिजॉर्ट में रुके हुए थे, वहां की सीसीटीवी फुटेज से मालूम पड़ा है कि शेन वॉर्न और उनके दोस्तों को मसाज देने के लिए चार थाई महिलाएं तब रिजॉर्ट में आई थीं. लेकिन तबतक शेन वॉर्न के निधन की बात सामने आ गई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला को शेन वॉर्न (Shane Warne) को फुटमसाज देने के लिए जाना था, लेकिन जब उसने कमरे का गेट खटखटाया तब किसी ने दरवाजा नहीं खोला था. शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च को थाईलैंड के सामुजान विला में हुआ था, जहां पर वह अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने के लिए आए हुए थे.

थाईलैंड पुलिस को जो CCTV फुटेज मिली है, उसमें दिखाया गया है कि चार महिलाएं वहां से निकल रही हैं. ये शेन वॉर्न के शव मिलने से चंद मिनट पहले ही हुआ था. इन्हीं चार में से एक महिला के अनुसार, उनकी पांच बजे की बुकिंग थी, जिसमें उन्हें मसाज, फुटमसाज और नेल ट्रीटमेंट के लिए बुलाया गया था. महिला के मुताबिक, जब वह शेन वॉर्न के कमरे के पास पहुंची तो कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद महिला ने अपनी बॉस को मैसेज कर बताया कि शेन वॉर्न दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ देर बाद ही शेन वॉर्न के निधन की बात सामने आई थी. जब उनका दरवाजा नहीं खिला, तो दोस्तों ने रुम को खोला.

शेन वॉर्न को वहां पर अचेत अवस्था में पाया गया था, जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गई. साथियों ने ही शेन वॉर्न को सीपीआर दिया, जब एम्बुलेंस आई तब अस्पताल की ओर गए लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. रिजॉर्ट की सीसीटीवी फुटेज जो सामने आई हैं जो वह दोपहर 2 बजे के आसपास की हैं. मसाज करने पहुंची चार महिलाओं में से दो महिलाएं शेन वॉर्न के कमरे में भी गई थीं. पुलिस का मानना है कि यही दो महिलाएं हैं, जिन्होंने शेन वॉर्न को आखिरी बार जिंदा देखा था.

शेन वॉर्न की मौत को लेकर थाईलैंड पुलिस ने जो बयान दिया है, उसके मुताबिक शेन वॉर्न का निधन शाम करीब 5.15 बजे हुआ था. उन्हें हार्ट अटैक आया, कमरे में ऐसी कुछ चीज़ नहीं मिली जो इस बात का इशारा करे कि शेन वॉर्न की मौत में कुछ गड़बड़ी हुई है. शेन वॉर्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी इस बात का इशारा करती है कि उनकी मौत हार्टअटैक से ही हुई थी और किसी तरह की अन्य गड़बड़ी नहीं हुई है.

थाईलैंड पुलिस के चीफ ने सीसीटीवी फुटेज आने के बाद कहा है कि शेन वॉर्न ने महिलाओं को मसाज के लिए बुलाया था, लेकिन इसका उनकी मौत से कुछ भी लेना-देना नहीं है. पुलिस ने इससे पहले बयान में कहा था कि शेन वॉर्न के कमरे से खून के धब्बे भी मिले थे, जो कि सीपीआर देने की वजह से आए हुए थे.

Back to top button