Close
कोरोनाभारत

दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, करीब एक महीने बाद एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस

मुंबई – कोरोना वायरस के चौथी लहर की आहट लगने लगी है। राजधानी दिल्ली के बाद मुंबई में भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मुंबई में बुधवार को 17 मार्च के बाद एक दिन में सबसे अधिक 73 मामला सामने आए हैं। हालांकि, राहत की बात है कि कोरोना वायरस से किसी की जान नहीं गई है।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 के कारण कोई ताजा मौत नहीं हुई, मुंबई में मरने वालों की संख्या 19,560 पर रुकी हुई है। बीएमसी ने कहा है कि 73 में से 68 मरीज बिना लक्षण वाले हैं, जबकि पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहर में इस सप्ताह की शुरुआत से ही कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को शहर में कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए थे। एक दिन पहले मंगलवार को 52 मामले सामने आए थे। बता दें कि मायानगरी मुंबई में इस साल 3 मार्च से हर दिन 100 से कम मामले सामने आ रहे हैं।

रोजाना सामने आने वालों मामलें बढ़ोतरी के साथ ही मुंबई पॉजिटिविटी रेट 0.005 प्रतिशत से बढ़कर 0.007 प्रतिशत पहुंच गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9970 टेस्ट किए गए। बुधवार को 51 मरीज कोरोना से ठीक हुए। मुंबई में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

Back to top button