Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फेमस यूट्यूबर ध्रूव राठी ने Bigg Boss OTT 2 में एंट्री की खबरों को लेकर तोड़ी चूपी

मुंबई – जिओ सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग होने वाला रियलिटी शो Bigg Boss OTT 2 किसी न किसी वजह से हर दिन सुर्खियों में बना रहता है। इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे है। इस शो को फेन्स काफी देखना पसंद करते है। फ़िलहाल Bigg Boss OTT 2 अपने घर के सदस्यों की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है।

शो में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान की जोड़ी जमकर धमाल मचा रही है। हाल ही में खबरें आई थीं कि सलमान खान के शो में फेमस यूट्यूबर ध्रूव राठी की एंट्री होने वाली है। लेकिन खुद ध्रुव राठी ने इन खबरों को खारिज कर दिया है। ध्रुव राठी एक फेमोस यूटूबेर है। जिनकी फेन्स फोल्लोविंग यूट्यूब पर काफी तगड़ी है। यूट्यूबर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ना सिर्फ उन्होंने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है बल्कि सलमान खान के शो की खूब धज्जियां भी उड़ाई हैं। केवल इतना ही नहीं ध्रुव राठी ने एल्विश यादव पर भी जमकर निशाना साधा है।

ध्रुव राठी ने वीडियो में खुलासा किया अभी तक ना तो मुझसे किसी ने पूछा बिग बॉस में इस सीजन में जाने के लिए और ना ही मैंने किसी को बोला कि मुझे बिग बॉस में जाना है। इससे हमारे भारतीय मीडिया का स्टैंडर्ड पता चलता है, वह बिना सिर- पैर के कुछ भी चीजें छाप देते हैं।अगर बिग बॉस के लिए मुझे लाखों- करोड़ों रुपये भी ऑफर किए जाए तो भी मैं ऐसे बकवास शो में जिंदगी में कभी नहीं जाऊंगा। मेरी राय में यह बहुत चीप तरीका है पैसा और फेम कमाने का, जिससे समाज पर बहुत बुरा असर पड़ता है।

एल्विश यादव की एंट्री को लेकर ध्रुव राठी ने कहा की एक समय पर ये लड़का, जिसका नाम सिद्धार्थ यादव है, इसने एक यूट्यूब वीडियो बनाया था, जिसमें इसने कहा था कि हमारे देश में कितने वेले लोग हैं कि वो सलमान खान की फिल्में देखते हैं, जिनका कोई सिर- पैर नहीं होता। बात कहीं ना कहीं ठीक भी कही थी। लेकिन आज यह खुद बिग बॉस के घर में खड़ा है। लेकिन सच बात यह है कि बिग बॉस इस टाइप के लोगों के लिए सबसे फिट जगह है। ऐसे ही लोग डिसर्व करते हैं बिग बॉस में जाना और इन्हें जीतना भी। मुझे यकीन है कि यह इस शो को जीत भी सकता है क्योंकि कुछ खास क्वालिटी है।

ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया पर राजनीति समते कई सामाजिक मुद्दों पर कंटेंट बनाकर पॉपुलैरिटी हासिल की है। वह वीडियो बनाते है और अपने यूट्यूब चैनल पर दुनिया भर के ट्रेंडिंग विषयों को कवर करते है। ध्रुव राठी के यूट्यूब पर 11.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स, ट्विटर पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स और 1.7 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है। ध्रुव भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और पॉपुलर सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर्स में से एक है।

Back to top button