स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी ने की सगाई, तभी स्मृति ईरानी ने दामाद को दी चेतावनी

नई दिल्ली – अभिनेत्री से राजनेत्री बनीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी शनैल ईरानी (Shanelle Irani) ने सगाई कर ली है. इसकी जानकारी 25 दिसंबर की शाम को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्मृति ईरानी ने ही दी है. स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला (Arjun Bhalla) से सगाई की है, जिसकी तस्वीरें भारतीय जनता पार्टी की सांसद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और साथ ही एक बहुत ही मजेदार पोस्ट भी लिखा है.
स्मृति ईराने ने बेटी शनैल की सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ये उस आदमी के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है. अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है. आपको इस बात के लिए आशीर्वाद देती हूं कि आपको ससुर के रूप में एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी बदतर मुझे एक सास के रूप में. (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दे रही हूं) भगवान आपका भला करे.’
स्मृति ईरानी के पोस्ट पर कई नामी हस्तियां और उनके फैंस बेटी की सगाई पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. एकता कपूर, मौनी रॉय से लेकर पहलवान गीता फोगाट तक ने स्मृति ईरानी के पोस्ट पर शनैल और उनके बॉयफ्रेंड को जिंदगी की नई शुरुआत की शुभकामनाएं दी हैं.