Close
बिजनेस

त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ सकती है केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी

नई दिल्ली – केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने भी हाल ही में DA को 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया था। त्योहारी सीजन के दौरान डीए में और 3% की वृद्धि की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो डीए बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।

1 जुलाई, 2021 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) मिलना शुरू हुआ। जनवरी 2020 में DA में 4%, फिर जून 2020 में 3% और जनवरी 2021 में 4% की बढ़ोतरी की गई थी। AICPI के मुताबिक, 7वें वेतन आयोग के तहत जून 2021 में डीए में 3% की बढ़ोतरी होने जा रही है। अगर ऐसा होता है तो कुल डीए बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा जिसका भुगतान सितंबर के वेतन के साथ किया जाएगा।

सातवें वेतन आयोग के मैट्रिक्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक है। यानी न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है। अगर हम अपनी गणना न्यूनतम वेतन के आधार पर करें तो सितंबर में इतनी ही बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अब अगर जून में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई तो कुल डीए 31 फीसदी हो जाएगा। अब 18,000 रुपये के मूल वेतन पर कुल वार्षिक महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा। लेकिन अंतर की बात करें तो वेतन में सालाना बढ़ोतरी 30,240 रुपये होगी।

महंगाई भत्ते की गणना की पद्धति :
कर्मचारी का मूल वेतन रु. 18,000
नया महंगाई भत्ता (31%) रु.5580/माह
पुराना महंगाई भत्ता (17%) रु.3060/माह
अंतर की गणना करें: 5580-3060 = रु.2520/माह
वार्षिक वेतन में वृद्धि 2520X12 = रु 30,240

Back to top button