x
बिजनेस

JOB में हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड से ऐसे बचे – RBI का Alert


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली -रिजर्व बैंक ने अलर्ट जारी कर कहा है कि साइबर अपराधी अब नए तरीके से ठगी कर रहे हैं और आपको बचकर रहने की जरूरत है. डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन लेनदेन जितनी तेजी से बढ़ रहा है, साइबर अपराधियों की पैठ भी उतनी ही बढ़ती जा रही. अगर आपको किसी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई करना है तो काफी संभलकर कीजिए और भुगतान से पहले रीचेक जरूर करें, क्‍योंकि साइबर अपराधी अब नए-नए तरीके आजमा रहे हैं.

RBI ने लोगों को डिजिटल लेनदेन के समय होने वाले फ्रॉड से बचाने के लिए बाकायदा बुकलेट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि साइबर अपराधी अमूमन किस पैंतरे का इस्‍तेमाल कर आपको जाल में फंसाते हैं. कोई भी वित्‍तीय लेनदेन करते समय किन मूल बातों का ध्‍यान रखना चाहिए, इसे भी आरबीआई ने अपनी बुकलेट में विस्‍तार से बताया है.

किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्‍लाई करते समय उसकी पहचान का सत्‍यापन करें और कंपनी के प्रतिनिधि या कर्मचारी से संपर्क तक उसकी जानकारी लें.कोई भी सही कंपनी जॉब देने के लिए आपसे पैसे की मांग नहीं करती है, तो ऐसे किसी भी मांग से सावधान रहना चाहिए.किसी अनजान जॉब सर्चिंग वेबसाइट पर भुगतान कतई न करें.

फर्जीवाड़ा करने वाले जॉब को लेकर नकली वेबसाइट बनाते हैं और आपसे आवेदन मांगते हैं. रजिस्‍टर्ड करते समय जब आप अपने बैंक खाते, आधार और मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारियां डालते है तो इसके जरिये ही फर्जीवाड़ा हो जाता है.साइबर अपराधी खुद को किसी जानी-मानी कंपनी का अधिकारी बताकर फर्जी इंटरव्‍यू करते हैं और रजिस्‍ट्रेशन, ट्रेडिंग प्रोगाम व लैपटॉप आदि के लिए आपसे पैसे की मांग करते हैं.

Back to top button