Close
मनोरंजन

स्टार प्रभास का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक,शेयर हुए वीडियो

मुंबई – प्रभास ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ये जानकारी दी। अब उनके अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है और उनकी टीम इस पर काम कर रही है।

7 जुलाई की रात को Prabhas का फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया। हैकर ने फिर दो वीडियो भी शेयर किए। जहां उन्होंने लिखा, अनलकी लोग। इस पोस्ट में एक फनी वीडियो शेयर किया गया था। वहीं अगले पोस्ट में हैकर ने प्रभास के फेसबुक अकाउंट फुटबॉल खेलते हुए शख्स का वीडियो शेयर किया, जहां वह लिखते हैं, ‘Ball fails around the world।’

सोशल मीडिया यूजर्स ने इन वीडियोज पर प्रभास को ट्रोल भी किया। वीडियो पर एक यूजर ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष के लिए प्रभास को ट्रोल करते हुए लिखा- अनलकी तो वो लोग हैं जिन्होंने आदिपुरुष देखी थी। अकाउंट रिस्टोर करने पर ये कमेंट्स भी डिलीट हो गए हैं।

हैकर के इन पोस्ट के बाद ट्रोलर्स भी खूब कमेंट्स करने लगे। ट्रोल सेना को प्रभास की बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों पर निशाना साधने का मौका मिल गया। ‘आदिपुरुष’ से लेकर ‘राधे श्याम’ जैसी बड़ी फिल्में एक्टर की फ्लॉप हो गई थी। ‘आदिपुरुष’ के चलते पहले ही प्रभास और उनकी टीम काफी विवादों में रही थी।

Back to top button