Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शादी करना चाहती हैं अजय देवगन की साली, बताया अपना चॉइस

मुंबई – काजोल की बहन और अजय देवगन की साली तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बात नहीं करती हैं. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. तनीषा ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन ऐसा नहीं है कि वह शादी नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने अब बताया है वह जिसके साथ अपना घर बसाएंगी उसमें किस तरह की क्वालिटी होनी चाहिए.

एक इंटरव्यू के दौरान तनीषा ने अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात की है. तनीषा ने कहा कि प्यार में पड़ना बहुत एक्साइटिंग होता है जब चीजें नई-नई होती हैं. मुझे उस इंसान की तलाश है जिसके साथ मैं बोर हो सकूं. जब तनीषा से निजी जिंदगी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, निजी जिंदगी को निजी ही रखना पसंद करती हूं. जब भी मैं शादी का फैसला लूंगी तो इस बारे में सभी को जरूत बताऊंगी.

तनीषा ने कहा, मुझे बिछिया पहनना पसंद है. मुझे ये अच्छी लगती हैं इसलिए मैंने इसकी फोटो खींची और पोस्ट कर दी. इससे ज्यादा कुछ भी नहीं था. क्या मुझे लोगों को अपना फैशन सेंस जस्टिफाई करने की जरूरत है. हालांकि, शादी मेरे दिमाग में है. लेकिन मुझे अभी तक अपना ड्रीम मैन नहीं मिला है. जब भी शादी करूंगी तो दुनिया को जरूर बताऊंगी.

Back to top button