Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मां श्रीदेवी के निधन के बाद ऐसा हो गया था जाह्नवी कपूर का हाल, एक्ट्रेस ने सबसे बड़ी जंग का किया जिक्र

मुंबई – अभिनेत्री जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बवाल’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। दोनों सितारे जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं और इस दौरान फिल्म के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी बातें शेयर करते नजर आ रहे हैं। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी से उनकी लाइफ की सबसे बड़ी वॉर के बारे में पूछा गया।
हाल ही में जान्हवी कपूर ने जिंदगी से अपनी सबसे बड़ी जंग का जिक्र किया, इसका जवाब देते हुए वो काफी इमोशनल हो गईं और कहने लगीं कि इसका सीधा रिलेशन उनकी दिवंगत मां श्रीदेवी (Sridevi) से है।

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जाह्नवी ने कहा, ‘मां (श्रीदेवी) के निधन के बाद सारी चीजों से निपटना मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल फेज था। जब मां का निधन हुआ तब मैं अपनी पहली फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग कर रही थी। वो समय मेरे लिए बहुत मुश्किल भरा था। उस समय काम करते रहने की इच्छाशक्ति और हमारे जीवन में होने वाली इन सभी चीजों से निपटने का तरीका खोजना बहुत कठिन था। यह मेरी लाइफ की सबसे बड़ी वॉर थी।’ 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी दुबई के एक होटल के बाथरूम में मृत पाई गई थीं। श्रीदेवी अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में परिवार के साथ शामिल होने के लिए दुबई गई थीं।

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ 21 जुलाई, 2023 को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है।बवाल’ के अलावा जान्हवी कपूर की झोली में ‘मि. एंड मिसेज माही’ है, इस फिल्म में एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘रूही’ के को-स्टार राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा जान्हवी अली अब्बास जफर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी काम करती दिखेंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे।

Back to top button