x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Happy Birthday नीतू चंद्रा: काफी दिलचस्प है उनकी कहानी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और मार्शल आर्ट आर्टिस्ट नीतू चंद्रा 39 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 20 जून 1984 के दिन बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। मॉडल करियर की शुरुआत करने वालीं नीतू सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Neetu Chandra Srivastava (@nituchandrasrivastava)

अपनी अदाकारी से फैंस का दिल लूटने में माहिर नीतू चंद्रा बॉलीवुड की पहली ब्लैक बेल्ट एक्ट्रेस है। एक्ट्रेस नीतू चंद्रा को साल 2012 में सेकंड रैंक का ब्लैक बेल्ट मिला था। साल 1996 में वे वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत की ओर से पार्टिसिपेट कर चुकी है और 1997 में ब्लैक बेल्ट होल्डर बन गई थीं। 2012 में उन्हें सेकंड डिग्री का ब्लैक बेल्ट ग्रैंडमास्टर जिमी आर जगतियानी ने दिया था, जिन्हें ताइक्वांडो का जनक कहा जाता है।

नीतू चंद्रा अपनी अदाकारी के साथ-साथ विवादों के चलते भी सुर्खियों में रहीं। साल 2009 के दौरान नीतू ने एक मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया था, जो बेहद बोल्ड था। जब यह फोटोशूट हो रहा था, तब इसका काफी ज्यादा विरोध हुआ और यह फोटोशूट बंद करा दिया गया था। नीतू चंद्रा और रणदीप हुड्डा के अफेयर के चर्चे आम थे, लेकिन साल 2012 में दोनों का ब्रेक-अप हो गया। दोनों के बीच प्यार इस कदर बढ़ चुका था कि उनके परिवार वाले तक एक-दूसरे से मिल चुके थे और दोनों की शादी का फैसला तक कर लिया था।

2005 में डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म ‘गरम मसाला’ से नीतू ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वे एक एयरहोस्टेस (स्वीटी) के किरदार में थीं। बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और परेश रावल जैसे दिग्गज एक्टर्स ने काम किया था। साल 2006 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘गोदावरी’ में लीड रोल किया था।। बॉलीवुड में वे अब तक ‘ट्रैफिक सिग्नल’ (2007), ‘वन टू थ्री’ (2008), ’13B’ (2009), ‘रण’ (2010), ‘अपार्टमेंट’ (2010) और ‘नो प्रॉब्लम’ (2010) जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है।

Back to top button