Close
टेक्नोलॉजीबिजनेस

Google Pay से अब US से India और Singapore भेज सकेंगे पैसा

मुंबई – Google Pay दुनिया में एक सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मनी ट्रांसफर ऐप है। करोड़ों यूजर्स तो इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ भारत में ही करते हैं। इस ऐप के जरिए आसानी से बैंक अकाउंट से दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। अब गूगल पे ने इस सर्विस में नया फीचर शामिल किया है।

दरअसल Google Pay ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ी सुविधा देते हुए नया अपडेट जारी किया है। Google Pay के यूजर्स अब अमेरिका से भी भारत और सिंगापुर में पैसे भेज सकेंगे। इसके लिए गूगल पे ने वेस्टर्न यूनियन और Wise के साथ साझेदारी की है। अन्य देशों के लिए यह सुविधा कब जारी होगी, इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि Google Pay की यह सुविधा जल्द ही 280 देशों में शुरू होगी।

गूगल पे ने कहा है कि आने वाले समय में पैसा ट्रांसफर वाइज कंपनी द्वारा 80 देशों और वेस्टर्न यूनियन के जरिए 200 देशों में किया जाएगा। हमारे इस कदम से यूजर्स आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे। कंपनी ने आगे कहा है कि इस साल के अंत तक सभी लोग अमेरिका से भारत में पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे। लोगों का निजी डेटा सुरक्षित रहेगा और आसानी से पैसा ट्रांसफर किया जा सकेगा।

कैसे कर सकते है ट्रांसफर –
यदि आप अमेरिका में हैं और भारत में परिवार के किसी सदस्य या किसी दोस्त को पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको पे के बटन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद Western Union या Wise में से किसी एक को चुनना होगा। इसके बाद अमाउंट डालना होगा और फिर पेमेंट हो जाएगा। पेमेंट भेजने से पहले पेमेंट रिसीव करने के लिए भी दो विकल्प मिलेंगे जिनमें से आपको UPI या फिर कैश पिकअप में से किसी को चुनना होगा।

Back to top button