Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अनन्या पांडे को पसंद नहीं हैं कोई उसका खाना खाये : दीपिका पादुकोण

मुंबई : अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण, धैर्य करवा, शकुन बत्रा और सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी फिल्म ‘गहराइयाँ’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को मिले अच्छे रिस्पोंस से हर कोई खुश है। ये लोग फिल्म के बारे में तो बात कर रहे हैं लेकिन एक दूसरे के बारे में काफी कुछ खुलासा भी कर रहे हैं. निर्देशक शकुन बत्रा और दीपिका ने अनन्या के बारे में दिलचस्प खुलासे करते हुए कहा है कि वह कभी भी अपना खाना साझा नहीं करती हैं।

अनन्या ने अपने टिफिन में से कुछ नहीं दिया
शकुन और दीपिका ने साइरस भरूचा के शो साइरस में कहा कि अनन्या अपना खाना किसी के साथ शेयर नहीं करती हैं। एक बार जब हम उसके घर गए तो वह कीमा पाव खा रही थी लेकिन उसने पूछा तक नहीं। इस पर शकुन ने कहा कि अनन्या ने उन्हें खिमा पाव से कुछ मटर के दाने दिए थे। इस पर दीपिका ने कहा कि कम से कम उन्हें ये तो मिला! मुझे तो मटर भी नहीं मिली।

क्या है पूरा मामला
दीपिका ने अनन्या का खाना शेयर न करने की पूरी कहानी बताते हुए कहा कि कुछ दिन पहले हम अनन्या के घर पहुंचे थे। उसने कहा कि वह रात के खाने के लिए कीमा पाव खा रही थी। हमने कहा हम आ रहे हैं तो उसने कहा कि तुम लोग आओ लेकिन घर में तुम लोग के लिए पाव नहीं है। थोड़ी देर इंतजार करना होगा। दीपिका ने कहा, “हमने अनन्या के घर पर 40 मिनट तक इंतजार किया, और वह भी हमने ऑर्डर किया था। इस दौरान वह अपना खीमा पाव खाती रहीं और किसी से पूछा भी नहीं. इस पर अनन्या ने शकुन को इशारा करते हुए कहा कि मैंने उसे 2-3 मटर दिए थे।

दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा की फिल्म पिछले शुक्रवार (11 फरवरी) को रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर शकुन बत्रा हैं। इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. खासकर दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेदी के बोल्ड सीन की खूब चर्चा हो रही है. फिल्म समीक्षकों ने मिश्रित समीक्षा दी है।

Back to top button