Close
खेल

WTC Final शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, ये 2 खिलाड़ी हुए चोटिल

नई दिल्ली – भारत और न्यूजीलैंड के बीच इसी महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेला जाना है। यह एक फाइनल मुकाबला होगा जिसमें विजेता को टेस्ट क्रिकेट की चैंपियनशिप सौंप दी जाएगी। विराट कोहली अगर इसको जीत पाते हैं तो यह उनका पहला आईसीसी खिताब भी बन जाएगा। इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोटिल हो गए हैं।

उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान बाएं हाथ की कोहनी पर चोट लगी है। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। वे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला मैच से ठीक पहले लिया जाएगा। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 10 जून से खेला जाएगा। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने यह जानकारी दी। बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट के दौरान पहले टेस्ट में खेलने वाले किसी एक तेज गेंदबाज को आराम दिया जाएगा। इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट लॉर्ड्स में हुआ था और यह ड्रॉ रहा था।

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर भी दूसरे टेस्ट से बाहर बताए जाते हैं। उनकी अंगूठे के पास वाली अंगुली में कट लगा है। कोच गैरी स्टीड के हवाले से कहा गया है, लॉर्ड्स में खेलने वाले सभी तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। ट्रेंट बोल्ट उपलब्ध हैं और टीम में आ सकते हैं। मिचेल सैंटनर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। केन विलियमसन के बाएं हाथ की कोहनी चोटिल है और इसकी निगरानी की जा रही है. उनके बारे में 9 जून को फैसला किया जाएगा।

Back to top button