Close
भारत

हिंदुस्तान के इस गांव में सुबह 4 बजे हो जाता है दिन, शाम 4 बजे रात

नई दिल्ली – यह तो सब लोग जानते हैं कि भारत में सबसे पहले सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश में होता है. लेकिन इस बात से बहुत कम लोग परिचित होंगे कि अरुणाचल प्रदेश में वह कौन सी जगह है, जहां पर भारत में सबसे पहले सूर्य की किरण पड़ती है. आज हम आपको उस जगह का नाम बताते हैं. साथ ही यह भी बताते हैं कि वहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त कितने बजे हो जाता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जिस जगह सूर्य की सबसे पहले किरण पड़ती हैं, उसका नाम डोंग (Dong) है. यह भारत, चीन और म्यांमार के ट्राइजंक्शन पर बसा अरुणाचल प्रदेश का छोटा सा गांव है. इसे आप पूर्वोत्तर छोर पर बसा भारत का पहला गांव भी कह सकते हैं. भारत के इसी गांव में सूर्य की सबसे पहली किरण पड़ती हैं.

डोंग गांव (Dong Valley) प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. वह लगभग 1240 मीटर की ऊंचाई पर है. यह गांव लोहित नदी और सती नदी के जंक्शन पर बसा है. इस गांव की आबादी मुश्किल से 35 लोगों की है. ये सभी लोग यहां झोपड़ियों में रहने वाले 3-4 परिवारों से हैं. अरुणाचल प्रदेश के पीडल्ब्यूडी विभाग ने पास के वालोंग गांव में पर्यटकों के रहने के लिए गेस्ट हट और दूसरी सुविधाएं जुटाई हैं. जिसके बाद अब यह देसी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. बड़ी संख्या में पर्यटक इस गांव में सूरज की सबसे पहली किरण देखने आते हैं. वे गांव में एक चोटी पर खड़े होकर सूर्योदय का आनंद लेते हैं.

Back to top button