Close
राजनीति

Bihar Floor Test : तेजस्‍वी यादव कैसे बनेंगे सीएम? नीतीश कुमार ने विश्वास मत किया हासिल

नई दिल्लीः नीतीश कुमार और बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद महत्‍वपूर्ण है. बिहार विधानसभा में आज मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुमत साबित कर दिया है.नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाइटेड) ने रविवार को विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर नयी सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार सोमवार को विश्वास मत हासिल कर लेंगे. विश्वास मत से पहले बिहार की राजधानी में राजनीतिक पारा चढ़ रहा है, सभी प्रमुख दल अपने विधायकों को एकजुट रखने की दिशा में काम कर रहे हैं. दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए बोधगया में मौजूद रहे भाजपा विधायकों को रविवार देर शाम राज्य की राजधानी वापस लाया गया. पार्टी के पास 78 विधायक हैं.

सीएम नीतीश कुमार से हासिल किया विश्‍वास मत

बिहार विधानसभ में नीतीश सरकार ने विश्‍वास मत हासिल कर लिया है. 129 विधायकों के समर्थन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने फ्लोर टेस्ट जीता है. इस दौरान आरजेडी के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. साथ ही विपक्ष ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट भी किया.

नीतीश कुमार ने कही ये बात

इससे पहले विधानसभा में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम अपनी पुरानी जगह आ गए हैं, लेकिन किसी का नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. बिहार विधानसभा में राजद नेता तेजस्वी ने कहा, “क्या प्रधानमंत्री मोदी इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि नीतीश कुमार फिर से पाला नहीं बदलेंगे.” साथ ही उन्‍होंने कहा कि कोई आए न आए, जब समय आएगा तो तेजस्‍वी आएगा. इस बीच स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ लाया गया. वहीं, RJD के 3 विधायक NDA खेमे में पहुंच गए हैं. अविश्वास प्रस्ताव एनडीए और महागठबंधन के बीच शह-मात का खेल जारी है. दोनों ही गठबंधनों की तरफ से अपने-अपने विधायकों को साधने का प्रयास जारी है. पिछले कुछ दिनों में इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि जदयू और बीजेपी के कुछ विधायक विद्रोह कर सकते हैं.

7 निश्चय मेरा आइडिया था : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 7 निश्चय मेरा ही आइडिया था, कोई और नहीं लाया इसे। यह लोग भी उस समय हमारे साथ आए और शुरू में कोई गड़बड़ नहीं की। फिर कुछ समय बाद मैंने देखा कि इनके लोग काम नहीं कर रहे थे। ऐसे में दोबारा से मैं उनके साथ (एनडीए) चला गया।सीएम ने कहा कि 2022 में आपने शिक्षा विभाग लिया और गड़बड़ शुरू कर दी। हम अब पुरानी जगह पर आ गए हैं। अब हम कहीं नहीं जाएंगे। हम किसी को नुकसान नहीं करेंगे। हम आपके सबके हित में काम करेंगे। आप जिस समुदाय के लिए बोल रहे हैं, उसके लिए भी हम काम करेंगे।

हमको तो तकलीफ हो गई : नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि हमको तो बीच में तकलीफ हो गई। हम तो इन लोगों को इज्जत दिए हुए थे। लेकिन हमको बीच में पता चला कि ये लोग तो कमा रहे हैं। जब ये पार्टी (बीजेपी) हम लोगों के साथ थी, कभी इधर-उधर नहीं किया था।उन्होंने कहा कि हमें तो यह भी पता चला कि ये लोग अपने विधायकों को एक साथ रखे थे और बाकी को इधर-उधर करने के लिए लाखों रुपये देना चाहते थे। अब ये पैसा कहां से आया, हम इसकी जांच कराएंगे। याद रखिएगा कि आप लोगों की पार्टी ठीक नहीं कर रही है।

‘कई बार आपने मुझे बेटा कहा…’-तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला और हमने किया भी। नीतीश कुमार ने तो कई बार मुझे अपना बेटा भी कहा है। हम भी उन्हें गार्जियन मानते हैं, लेकिन लोगों को एक बात समझ नहीं आ रही है कि नीतीश कुमार ने इस बार ऐसा क्यों किया। सभी लोगों के मन में यह सवाल है।

‘मर जाएंगे मिट जाएंगे…’-तेजस्वी यादव

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि 2020 में हम लोग चुनाव जीतकर आए। बेईमानी के बाद मात्र 12000 हजार (मतों) का फर्क था महागठबंधन और एनडीए में… आप क्यों छोड़कर आए… आपने तो यही बोला था ना कि हम एनडीए इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि हमारी पार्टी का तोड़ा जा रहा है और विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। आपने ये भी कहा था कि ‘मर जाएंगे मिट जाएंगे’। आपने कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि देशभर से विपक्ष को इकट्ठा करना है, ताकि मोदी को दोबारा नहीं आने देंगे, लेकिन अब उन सब बातों का क्या हुआ?

बिहार में जाति आधारित गणना को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे- तेजस्‍वी यादव

तेजस्‍वी यादव ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल को खड़ा कर दिया था. कर्पूरी ठाकुर जी के साथ, हमारे पिता के साथ काम कर चुके है. आपको तो पता था कि जनसंघ उस सरकार में था, कर्पूरी जब आरक्षण बढ़ा दिए, तो यही जनसंघ वाला ही उनको हटाया था. नीतीश कुमार जी आप वहीं जाकर बैठ गए. 

Back to top button