Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ये एक्ट्रेस करेंगी ओटीटी पर डेब्यू, काजोल से लेकर करीना कपूर खान तक के नाम हैं शामिल

मुंबई –आजकल बड़ी-बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक, ज्यादातर सितारों ने ओटीटी पर डेब्यू कर लिया है।ओटीटी के बढ़ते ट्रेंड के साथ अब बॉलीवुड स्टार्स का फोकस ओटीटी पर आ गया है. साल 2023 में करीना कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक कई बड़ी एक्ट्रेस ओटीटी पर डेब्यू करने को तैयार हैं।फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली कई हसीनाएं ओटीटी पर अपनी नई पारी शुरु करने जा रही हैं. यानि आने वाला नया साल आपके लिए बेहद खास होने वाला है. ओटीटी पर एक से बढ़कर एक बड़े सितारों की फिल्में आपको देखने को मिलेंगी. देखिए लिस्ट में कौन हैं शामिल.

View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

काजोल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द ट्रायल: प्यार कानून और धोखा के साथ ओटीटी पर बेव सीरीज़ की दुनिया में डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनकी ये सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.

एक्ट्रेस करीना कपूर 2023 में ओटीटी पर डेब्यू के लिए तैयार हैं. करीना कपूर की इस साल आमिर खान के साथ आई फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ फ्लॉप रही, लेकिन 2023 में करीना कपूर ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. करीना ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ से ओटीटी पर डेब्यू करेंगी. करीना कपूर की ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी ओटीटी पर डेब्यू करेंगी। काफी समय से सोनाक्षी किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। अब सोनाक्षी मशहूर डायरेक्टर रीमा कागती की फिल्म दहाड़ से ओटीटी पर डेब्यू करेंगी। दहाड़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।

अपनी चुलबुली अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली ‘रंगीला’ गर्ल उर्मिला मातोंडकर भी जल्द ओटीटी पर डेब्यू करेंगी. उर्मिला मातोंडकर फिल्मों से दूर हैं लेकिन नए साल 2023 में वो ‘तिवारी’ सीरीज से ओटीटी पर एंट्री करने के लिए तैयार हैं.

सारा अली खान अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की शानदार कमाई के बाद अब ऐ वतन मेरे वतन से OTT डेब्यू करने जा रही हैं.

Back to top button