Close
बिजनेसलाइफस्टाइल

Bank Holidays In August : 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अगर आपका बैंक का जरूरी काम अटका है तो तुरंत ही निपटा लें, क्योंकि अगले महीने अगस्त में आधा महीना बैंक बंद रहेंगे। हालांकि देश भर के सभी बैंक 15 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि RBI की ओर से जो छुट्टियों को लिस्ट दी गई है, उसमें कुछ क्षेत्रीय छुट्टिया हैं। यानी उस दिन सिर्फ कुछ राज्यों में ही बैंक्स बंद रहेंगे, जबकि बाकी जगह खुले रहेंगे। अगस्त के महीने में कुछ जगहों पर लगातार तीन दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा।

7 दिन रविवार और शनिवार की छुट्टियां –
1 अगस्त 2021 को रविवार है, यानी अगस्त महीने की शुरुआत ही बैंकों की छुट्टी के साथ हो रही है, इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। महीने की पहली तारीख को कई ट्रांजैक्शन ड्यू रहते हैं। इसलिए आपका कोई बैंक का काम पेंडिंग हो तो पहले ही निपटा लें। इसके बाद रविवार की छुट्टियां 8 अगस्त, 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्‍त को पड़ेंगी। अब बारी दूसरे और चौथे शनिवार की, 14 अगस्त और 28 अगस्‍त को दूसरा और चौथा शनिवार पड़ेगा। इस दिन भी बैंकों का अवकाश होगा। यानी रविवार की 5 छुट्टियां और शनिवार की 2 छुट्टियां मिलाकर 7 छुट्टियां तो सिर्फ रविवार और शनिवार की हो गईं।

अगस्त 2021 में बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट –
1 अगस्त- रविवार
8 अगस्त- रविवार
13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद
14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
15 अगस्त- रविवार
16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद
20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
22 अगस्त- रविवार
23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार
29 अगस्त- रविवार
30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद
31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद

Back to top button