x
बिजनेस

भारत हाईवेज इनविट का IPO हुआ ओपन,क्या है ग्रे-मार्केट प्रीमियम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट इनविट (भारत हाईवेज इनविट) का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO रिटेल निवेशकों के लिए आज यानी 28 फरवरी से ओपन हो गया है। इसके लिए 1 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 6 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।भारत हाईवेज इनविट इस IPO के जरिए ₹2,500 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 25 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। यह पूरी तरह से फ्रेश IPO है, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।

Bharat Highways InvIT में InvIT का मतलब होता है इनवेस्टमेंट ट्रस्ट. इस तरह इसका पूरा नाम ‘भारत हाइवेज़ इनवेस्टमेंट ट्रस्ट’ है. इस कंपनी के पास उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश में 7 हाईवे हैं. इन सभी को एचएएम (हाइब्रिड एनुइटी मॉडल) पर चलाया जाता है. HAM सरकार द्वारा बनाया गया एक ऐसा मॉडल है, जिसके माध्यम से भारत में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में निवेश लिया जा सकता है.इन सभी प्रोजेक्ट्स को मैनेज करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से अनुमति लेनी होती है. सेबी ने इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए अलग से रेगुलेशन निर्धारित की है. भारत हाइवेज़ इनविट ने भी सेबी से अनुमति ली है. इसी के आधार पर कंपनी बाजार से पैसा उठाने के लिए आईपीओ ला रही है.

भारत हाईवेज़ इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट, एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है जिसका काम विभिन्न भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर परिसंपत्तियों की खरीद, पर्यवेक्षण और निवेश करना है। सेबी इनविट विनियमों के अनुसार, ट्रस्ट को बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट संचालन संचालित करने की अनुमति है।कंपनी के पोर्टफोलियो में उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में सात राजमार्ग शामिल हैं जो HAM आधार पर चलते हैं। इन सड़कों का स्वामित्व और प्रबंधन प्रोजेक्ट एसपीवी द्वारा किया जाता है, जो वर्तमान में पूरी तरह से जीआरआईएल के स्वामित्व में हैं, और एनएचएआई द्वारा दिए गए रियायती अधिकारों के अनुसार संचालित और रखरखाव किए जाते हैं।

Back to top button