Close
ट्रेंडिंगभारत

Rajasthan Election 2023:मंत्री परसादी लाल मीणा का वीडियो वायरल,मैंने तुम्हें मतपेटी गायब कर के जितवाया था

नई दिल्ली – चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय बन चुका है. जिसमे मंत्री किसी से बात करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में जो ऑडियो सुनाई दे रही है उसने हड़कंप मचा दिया है. हालांकि वीडियो दो साल पुराना बताया जा रहा है।

क्या है वायरल वीडियो में

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) में मंत्री परसादी लाल मीणा का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिससे कांग्रेस सरकार घिर गई है। चनावी तैयारियों के बीच इसने बीजेपी को हमला करने का एक और मौका दे दिया है। इस वीडियो में मंत्री एक शख्स से कथित तौर पर यह कहते हुए दिखाई दे रहे है कि ‘तुझे बेईमानी से मत पेटी गायब करके चुनाव जितवाया था।’वायरल वीडियो में मंत्री परसादी लाल मीणा किशोरपुरा निवासी पूर्व सरपंच के पति रामजीलाल गांधी से बात करते हुए ऐसा कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो साल पुराना है। न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीणा इस समय राज्य के चिकित्सा मंत्री हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने घेरा

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि, राजस्थान के चिकित्सा मंत्री, सरपंच को कह रहे हैं तुझे बेईमानी से जिताया हमने, आप ना कहते तो भी देश मानता है कि कांग्रेस के खून में ही बेईमानी है। वहीं इस बारे में अभी तक परसादी लाल मीणा ने कुछ नहीं कहा है.बता दें कि चिकित्सा मंत्री प्रसाद लाल मीणा सचिन पायलट खेमे के माने जाते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मंत्री परसादी लाल मीणा के साथ पांच अन्य सचिन पायलट खेमे के विधायकों के नाम लेते हुए अपील की थी कि चुनाव जीतना है।

Back to top button