अमेठी में राजपूत करणी सेना की एंट्री, राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष समेत दो पर FIR
नई दिल्ली – जिले की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस के चुनावी रण में करणी सेना की इंट्री हो गई है. राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अमेठी में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष ने बीजेपी प्रत्याशी को हराने के लिए पदाधिकारियों को मां भवानी की शपथ दिलाकर उन्हें गांव-गांव जाकर बीजेपी के विरोध में मतदान करने की अपील की. इस दौरान वह बीजेपी सरकार पर हमलावर दिखे.राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को करणी सेना के अध्यक्ष अमेठी के शादीपुर गांव स्थित भैरव बाबा मंदिर परिसर पहुंचे. शादीपुर गांव भाले सुल्तान क्षत्रियों का गढ़ है. यहां सेना के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों और क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान करणी सेना के अध्यक्ष ने वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलाई.
करणी सेना के अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन
करणी सेना के अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन ने कहा कि गुजरात से सांसद पुष्पेंद्र रूपाला ने क्षत्रिय समाज की महिला पर गलत टिप्पणी किया. देश कि महिलाओं के सम्मान को भी ठेस पहुंचाया है। रूपाला के खिलाफ देश भर में आंदोलन हुआ. बावजूद उनका टिकट नहीं काटा गया, इसलिए करणी सेना बिहार में भी उनका विरोध करती है. इस मौके पर राजपूत करणी सेना के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह, रंजित सिंह, प्रदेश संयोजक रोहित राज, प्रदेश महासचिव राजू मुखिया, प्रदेश संगठन मंत्री अभिषेक सिंह, महिला बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रतिमा शशिकांत, श्वेता सिंह विशाल, पृथ्वी, सत्येंद्र सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित थे.
बहन-बेटियों की इज्जत नहीं कर रहे
लोग हमारी बहन-बेटियों की इज्जत नहीं कर रहे हैं, जो लोग संसद में होकर महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के विरोध में नहीं उतर रहे हैं, हम लोग इस बार संसद के चुनाव में उनका विरोध करेंगे. इस चुनाव में उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग भैरव बाबा मंदिर में मां भवानी की शपथ लीजिए कि ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सब लोग गांव गांव जाकर लोगों से मिलकर इनके खिलाफ मतदान करने के लिए एकजुट हो जाइए.राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सवालों एवं खासकर क्षत्रिय समाज के हित में कार्य नहीं कर रही हैं. उन्होंने दीपक सिंह पर हुए मुकदमे पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद यदि यह मुकदमा समाप्त नहीं होता है तो अमेठी में हम लोग भारी संख्या में इकट्ठा होकर इसका जवाब देंगे.