Close
खेल

WTC final : Ajinkya Rahane और Shardul Thakur मिलकर पारी को संभाल लिया

नई दिल्ली – दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 38 ओवर में पांच विकेट खोकर 151 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने मिलकर पारी को संभाल लिया हैं. दोनों के बीच अब तक 108 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अजिंक्य रहाणे 89 और शार्दुल ठाकुर 36 पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 209 रन पीछे है. टीम इंडिया का स्कोर 260/6.

स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने इसी पिच पर बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की थी और 111 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला था. उसी पिच पर भारतीय टीम के टॉप 4 बल्लेबाज 20 के आंकड़े को भी नहीं छू सके और 71 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. अब शार्दुल ठाकुर और अजिंक्या रहाणे की बल्लेबाजी के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

Back to top button