x
खेल

जसप्रीत बुमराह T-20 में कप्तानी करके बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आयरलैंड और इंडिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। खास बात यह है कि बुमराह करीब एक साल के लंबे अंतरराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलंगे। लेकिन कल मैदान पर बतौर कप्तान उतरते ही बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं।भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आयलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच 18 अगस्त को खेलने वाली है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 सीरीज खेलेगी. चोटिल होने के बाद से पहली बार बुमराह टीम इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे. इस सीरीज में खेलकर बुमराह अपनी जोरदार फिटनेस का टेस्ट भी पास कर लेंगे. बता दें कि बुमराह जैसे ही मैदान पर कप्तान के तौर पर उतरेंगे वैसे ही एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. बुमराह भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी की हो.

View this post on Instagram

A post shared by VIRAT KOHLI FANS ❤ (@viratian.army.18)

जसप्रीत बुमराह इकलौते ऐसे कप्तान होंगे जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की पहली बार कप्तानी करेंगे। बुमराह यह कमाल का रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले कप्तान होंगे, जो गेंदबाज के तौर पर टीम को लीड करेंगे। हालांकि इससे पहले जसप्रीत बुमराह एक टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं।इससे पहले 10 खिलाड़ियों ने T20I में भारत की कप्तानी की है लेकिन सभी खिलाड़ी बल्लेबाज रहे हैं. यानी यह पहला मौका होगा जब बुमराह बतौर गेंदबाज T20I में भारत की कप्तानी करेंगे. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, ऋषभ पंत और केएल राहुल भारत की कप्तानी T20I में कर चुके हैं .वैसे, हार्दिक ने ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय टीम की कप्तानी T20I में की थी. वहीं, बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी करने वाले 11वें खिलाड़ी होंगे.

जसप्रीत बुमराह इकलौते ऐसे कप्तान होंगे जो पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तेज गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. गेंदबाज के तौर पर टीम का नेतृत्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल करने वाले बुमराह पहले भारतीय कप्तान होंगे। हालांकि, इससे पहले भी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रित बुमरा कर चुके हैं.बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने करीब एक साल बाद वापसी की है। पीठ में लगी चोट की वजह से वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर थे। इस दौरान उनकी सर्जरी भी हुई थी। हालांकि बाद में बुमराह ने फिटनेस हासिल करते हुए यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया। जबकि अब धमाल मचाने के लिए फिर से तैयार नजर आ रहे हैं। बुमराह के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां तीन टी-20 मैच खेलेगी। बुमराह ने बुधवार को आयरलैंड में जमकर अभ्यास भी किया। अगर बुमराह अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी होगी। उनके फैंस भी उनकी जोरदार वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

बता दें कि बुमराह के टीम में आने से टीम इंडिया को पूरा फायदा मिलने वाला है. बुमराह भारत के ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. बुमराह के टीम में आने से यकीनन भारत को एशिया कप और विश्व कप में खूब फायदा मिलने वाला है.जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान

Back to top button