Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia-Ukraine War : राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा ऐलान, यूक्रेन को देंगे और घातक हथियार

कीव – रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के अमेरिकी संसद को दिए संबोधन के बाद अब अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को एक बार फिर मदद का भरोसा दिया है. बाइडेन ने कहा कि जिस तरह से रूसी सेना ने मारियोपोल के अस्‍पताल में भारी बमबारी की है उसे देखने के बाद हमने तय किया है कि हम यूक्रेन को और ज्‍यादा खतरनाक हथियार देंगे.

उन्‍होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की आजादी के साथ खड़ा है और यूक्रेन के लोगों को हर मुमकिन मदद पहुंचाएगा. बाइडेन ने कहा, हमने यूक्रेन को 200 मिलियन डॉलर की मदद भेजी है और इस हफ्ते 1 बिलियन डॉलर की और मदद भेजेंगे. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा, रूस ने जिस तरह से मारियोपोल के अस्‍पताल में भारी बमबारी की है उससे दुनियाभर के देशों में रूस के खिलाफ गुस्‍सा बढ़ रहा है. हमने रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धमकी को गंभीरता से लिया है. यही कारण है कि हमने यूक्रेन को और खतरनाक हथियार देने की तैयारी कर ली है. उन्‍होंने कहा कि रूस को हराने के लिए हम यूक्रेन को और हथियार भेज रहे हैं. हम यूक्रेन को लॉग रेंज एंटी एयरक्राफ्ट सिस्‍टम देने जा रहे हैं.

पुतिन को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. हमने रूस पर और भी प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं. हम रूस की इकोनॉमी को पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे. उन्‍होंने कहा कि इस जंग के कारण जो लोग अपना देश छोड़कर दूसरे देश गए हैं उन पर भी हमारी नजर है. हम इन शरणार्थियों की मदद के लिए योजना पर काम कर रहे हैं. जो बाइडेन ने कहा कि आइए हम सब मिलकर जंग लड़े जिससे पुतिन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े. उन्‍होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के नागरिकों के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा. अमेरिका हमेशा से आजादी के साथ खड़ा रहता आया है और वह उसी पर कायम है. बता दें कि इससे पहले जेलेंस्‍की ने कहा कि हम किसी भी तरह का युद्ध करना नहीं चाहते हैं.

हम युद्ध को जल्‍द से जल्‍द रोकना चाहते हैं. रूस हमलों के लिए मिसाइल का लगातार इस्तेमाल कर रहा है. हालात ये हो चुके हैं कि यूक्रेन के खूबसरत शहर अब खंडहर में तब्‍दील हो गए हैं. अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए जेलेंस्‍की ने अमेरिका को दूसरे विश्‍वयुद्ध की भी याद दिलाई. इस मौके पर जेलेंस्‍की ने यूक्रेन की तबाही का एक वीडियो अमेरिका की संसद को भी दिखाया. जेलेंस्‍की ने कहा कि रूसी सेना दिन रात हमारे ऊपर मिसाइल से हमल कर रही है. रूस की सेना हमारी धरती पर नहीं हमारे अधिकार पर हमला कर रही है. हमारी आजादी पर हमला कर रही है. उन्‍होंने कहा कि अमेरिका को रूस के ऊपर और कड़े प्रतिबंध लगाने चाहिए और अमेरिकी कंपनियों को भी रूस छोड़ देना चाहिए.

Back to top button