Close
मनोरंजन

दुनिया को हंसाने वाले देवराज पटेल हुआ निधन,’दिल से बुरा लगता है’

मुंबई –कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत खबर सामने आ रही है. यूट्यूब पर अपने अलग अंदाज से मशहूर देवराज रायपुर में कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे। तब हादसा हुआ। खबर के मुताबिक, ट्रक से टक्कर के बाद उनकी मौत हो गई है. ‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से देशभर में वायरल थे देवराज पटेल के साथ हुए इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।

एक सड़क हादसे में देवराज की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार देवराज अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे थे तभी पीछ से एक हाई स्पीड ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस खबर ने देवराज के परिवार और उनके फैंस को बुरी तरह तोड़कर रख दिया। ऐसे में अब देवराज का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उन्हें मौत से कुछ ही घंटों पहले बनाया था।

यूट्यूब पर देवराज पटेल के 4 लाख से ज्यादा सस्क्राइबर है. वीडियो में मिलियन व्यूज मिलते थे. वे अलग-अलग विषयों मजाकिया वीडियो बनाते थे. 2021 में दिल्ली के फेमस कॉमेडियन भुवन बाम के साथ ढिंढोरा में काम कर चुके थे. इसके साथ छत्तीसगढ़ सरकार के डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में भी लगातार देवराज काम रहे थे। इस लिहाजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी देवराज पटेल के करीबी थे. मुख्यमंत्री के साथ भी देवराज ने पिछले साल एक वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुआ था।

Back to top button