Close
खेल

हार्दिक पांड्या को क्या करना है कोच को बता ने जरूरत नहीं

नई दिल्ली – साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे हैं. वापसी के बाद उनके प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा काफी प्रभावित हैं. उन्होंने हार्दिक पंड्या के अच्छे प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा उनके अनुभव से उन्हें अपनी पुरानी लय में वापस आने में मदद मिलेगी. हार्दिक को हाल ही में आयरलैंड दौर पर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है.

चेन्नई में पत्रकारों से बात करते हुए ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा, ‘हार्दिक के पास अब इतना अनुभव है कि वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. उन्हें कोच द्वारा यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है. वह एक क्वालिटी ऑलराउंडर और बेहतरीन हिटर हैं. कुछ मैच अच्छी तरह से चलते हैं कुछ नहीं. लेकिन हार्दिक जानते हैं कि उन्हें क्या करना है?’ हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा ही टी20 सीरीज में बल्ले से अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 12 गेंदों पर तेज-तर्रार 31 रन बनाए थे. वहीं दूसरे मैच में वह 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. लेकिन तीसरे मैच में हार्दिक ने शानदार पारी खेली. इस मुकाबले में हार्दिक ने 21 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए थे.

इसी महीने 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने आयरलैंड दौरे पर जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निधारित टेस्ट में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के बिजी होने के चलते हार्दिक पंड्या को आयरलैंड दौरे पर टीम का कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज का पहला मैच 26 जून को खेला जाएगा. वहीं दूसरा और अंतिम मुकाबला 28 जून को होगा. ये दोनों मैच मालाहाइड में खेले जाएंगे.

Back to top button