Close
भारत

NCL में 1295 पदों पर निकली वैकेंसी, यहाँ से करे चेक

नई दिल्ली – हालही में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपरेंटिस के 1295 पदों के लिए आवेदन जारी किया। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए ये सुनेहरा मौका है। ये अपरेंटिस पद एक साल के लिए है।

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के युवा जिन्होंने संबंधित क्षेत्र में आईटीआई एग्जाम पास किया हो एनसीएल अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2021 के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको अपरेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर खुद को रजिस्टर कराना होगा। सेलेक्शन होने के बाद कैंडीडेट्स को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की बहुत सी यूनिट्स में पोस्टिंग दी जाएगी। इस वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया 06 दिसंबर 2021 को शुरू होगी। आवेदन ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई है। इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 20 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया है।

NCL में कुल 1295 पदों में से वेल्डर और इलेक्ट्रिक के लिए 88 सीटें, इलेक्ट्रीशियन के लिए 430 सीटें, फिटर पदों के लिए 685 सीटें और मोटर मैकेनिक के लिए 92 सीटों पर भर्तियां होंगी।

वैकेंसी डिटेल्स :
जनरल कैटेगरी : 638 सीटें
OBC : 199 सीटें
SC : 181 सीटें
ST : 277 सीटें

योग्यता :
वेल्डर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं और ITI पास होना अनिवार्य है। इलेक्ट्रीशियन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं और ITI पास होना चाहिए। इसमें यूपी बोर्ड और एमपी बोर्ड के उम्मीदवारी आवेदन कर सकते है। इसके अलावा फिटर के पद पर आवेदन करने वालों की दीवारों को भी दसवीं और ITI पास होना अनिवार्य है। मोटर मैकेनिक के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है साथ ही उनसे ITI पास का सर्टिफिकेट मांगा गया है।

आयु सीमा :
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 16 साल से अधिक और 24 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को आरक्षण के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया :
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अपरेंटिस पदों पर कैंडिडेट का चुनाव मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर नियुक्ति मिलेगा।

Back to top button