Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bigg Boss OTT 2 जीतने के बाद एल्विश यादव को मिली थी जान से मारने की धमकी,अपराधी ने मांगी थी एक कराेड़ की रंगदारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बनने के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव काफी पॉपुलर हो गए हैं. एल्विश के पीछे लोग इस कदर दीवाने हैं कि उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं. एल्विश ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री कर बिग बॉस के विनर का खिताब जीत इतिहास रच दिया था. इसके बाद से ही यूट्यूबर के फैंस की तादात हद से ज्यादा बढ़ गई है. इस बीच एल्विश ने एक इंटरव्यू में बिग बॉस के बाद मिले फेम को लेकर कुछ शॉकिंग बातें बताई हैं.

एल्विश यादव ने एक सनसनीखेज खुलासा किया

View this post on Instagram

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

बिग बॉस ओटीटी के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की पॉपुलैरिटी शो जीतने के बाद लगातार बढ़ती जा रही है। इसके अलावा वह आए दिन लाइमलाइट में बने रहते हैं। हालांकि इसका एक कारण उनका आए दिन विवादों में फंसे रहना भी है। दरअसल, यूट्यूबर किसी न किसी कारण से आए दिन विवादों में फंस जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब यूट्यूबर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया। एल्विश ने बताया कि कैसे उन्हें एक शख्स ने धमकी दी और उनसे एक करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की। उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगने वाला शख्स गाड़ी खरीदना चाहता था।

भारती सिंह के शो में किया खुलासा

बता दें कि एल्विश यादव ने यह खुलासा कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में किया है। जी हां हाल ही में यूट्यूबर उनके पॉडकास्ट शो में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक शख्स ने उन्हें फोन करके रंगदारी मांगी थी।धमकी को लेकर एल्विश ने बताया कि वो उस समय लंदन में थे, जब उन्हें एक मैसेज मिला, जिसमें एक शख्स ने उनसे 1 करोड़ की डिमांड की थी। बोला था कि अगर नहीं दिए तो वो मुझे जान से मार डालेंगे।

कार खरीदने के लिए मांगी रंगदारी

एल्विश ने आगे बताया कि उस रंगदारी मांगने वाले शख्स ने बाद में मुझे एक ऑफर भी दिया था। उस आदमी ने कहा था कि मेरे पास तुम्हारे लिए छूट है। उसने 1 करोड़ रुपये की बजाय मुझे सिर्फ 40-50 लाख रुपये की मांग की थी। इसके साथ ही उसने बाद में कबूल भी कर लिया था कि उसे फोर्ड एंडेवर कार खरीदनी थी। इसलिए वो मुझसे पैसों की डिमांड कर रहा था। इसके बाद एल्विश ने पुलिस में उस शख्स की शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

RTO का एजेंट था आरोपी

यूट्यूबर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गुजरात से पकड़ा था। वह RTO का एजेंट था जिसे उनका नंबर कार के पंजीकरण के पेपर्स से मिला था। आरोपी का नाम सकीर मकरानी था। उसकी उम्र करीब 25 साल थी। पुलिस ने उसे अक्टूबर, 2023 में गुजरात से गिरफ्तार किया था। अपनी जांच में पुलिस ने खुलासा किया कि शुरुआत में सकीर ने 40 लाख रुपये की मांग की जिसे बाद में बढ़ाकर उसने 1 करोड़ रुपए कर दी थी।

लंदन में थे जब यह घटना हुई

भारती सिंह के पॉडकास्ट में एल्विश ने बताया कि वो लंदन में थे, जब उन्हें वसूली के लिए काॅल आया था। एल्विश ने अपने कुछ दोस्तों से सलाह ली और उनमें से एक ने उन्हें इस काॅल को नजरअंदाज करने के लिए कहा। जबकि दूसरे दोस्त ने वसूली मांगने वाले को लंबा वॉयस नोट भेज दिया, जिसमें गलत शब्दों को इस्तेमाल भी किया गया था।

शुरुआत में की थी 40 लाख रुपये की मांग

आरोपी का नाम सकीर मकरानी था और उसकी उम्र 25 साल थी। पुलिस ने उसे अक्टूबर, 2023 में गुजरात से गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, सकीर ने शुरुआत में 40 लाख रुपये की मांग की और बाद में उस मांग को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया था। बता दें, ‘बिग बॉस OTT 2’ जीतने से पहले एल्विश अपने यूट्यूब व्लॉग्स के लिए जाने जाते थे। बीते दिनों उन पर सांप की तस्करी करने का भी आरोप लगा था।

कैसे मिला एल्विश का नंबर

एल्विश ने आगे बताया कि उस रंगदारी मांगने वाले शख्स ने बाद में मुझे एक ऑफर भी दिया था। उस आदमी ने कहा था कि मेरे पास तुम्हारे लिए छूट है। उसने 1 करोड़ रुपये की बजाय मुझे सिर्फ 40-50 लाख रुपये की मांग की थी। इसके साथ ही उसने बाद में कबूल भी कर लिया था कि उसे फोर्ड एंडेवर कार खरीदनी थी। इसलिए वो मुझसे पैसों की डिमांड कर रहा था। इसके बाद एल्विश ने पुलिस में उस शख्स की शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

जब एल्विश को मिली थी जान से मारने की धमकी

पॉडकास्ट में एल्विश ने अपने एक इंसीडेट का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें एक बार जान से मारने की धमकी भी आ चुकी है. बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने बताया कि वो लंदन में छुट्टियां मनाने गए थे. इस दौरान उनके फोन पर एक मैसेज आया था जिसमें उन्हें कहा गया था कि- ‘1 करोड़ दे वरना तूझे मार देंगे.’ लेकिन दोस्त कहने पर मैंने मैसेज को इग्नोर कर दिया था. लेकिन फिर मुझे पैसों के लिए मैसेज आया. इतना ही नहीं मेरे दोस्त कतारिया को भी पैसे के लिए मैसेज आया इस टाइम उसने हमे 40 लाख का डिस्काउंट दिया था. हालांकि, कम्प्लेन करने के बाद वो शख्स पकड़ लिया गया था.

शिकायत दर्ज कराने के 6 घंटे बाद गिरफ्तारी हो गई, आरोपी एक RTO एजेंट था

शिकायत दर्ज कराने के 6 घंटे के बाद पुलिस ने उस आदमी को पकड़ दिया था। 25 साल के आरोपी सकीर मकरानी को अक्टूबर 2023 में पुलिस ने पकड़ा था। वो एक RTO एजेंट था, जिसने कार के रजिस्ट्रेशन फाॅर्म से एल्विश का नंबर निकाला था। फिर एल्विश से भारती ने सवाल किया- क्या आप उस शख्स से मिले? जवाब में एल्विश ने कहा- मुझे उस शख्स से मिलने के लिए कहा गया था, लेकिन मैं ही नहीं मिला।

बिग बाॅस OTT 2 के विनर रहे हैं एल्विश

एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर हैं। उनके 14.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 15.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने 2016 में यूट्यूब वीडियो बनानी शुरू की थी। एल्विश यादव बिग बॉस OTT-2 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर विनर बने थे। बिग बॉस ओटीटी-2 जीतते ही उनके फैंस भी काफी बढ़ गए।

लग्जरी गाड़ियों और लाइफस्टाइल से भी चर्चा में रहते हैं

एल्विश यादव की हर महीने लाखों की कमाई है। वो महंगी गाड़ियों को लेकर फेमस है। उसके कार क्लेक्शन में 1.41 करोड़ की PORSCHE 718-BOXSTER, वरना और फॉर्च्यूनर कार शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसके 4 मंजिला घर की कीमत 14 करोड़ से ज्यादा है। उसकी कुल प्रॉपर्टी 40 करोड़ की है। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि बिग बॉस में जीती 25 लाख की रकम उन्हें अभी नहीं मिली है।

बिग बॉस जीतने के बाद एल्विश को मिल रहा जबरदस्त फेम

एल्विश ने इस दौरान बताया कि जब से वो ये शो जीते हैं तब से उनके फैंस ना सिर्फ नॉर्थ साइड ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में हो गए हैं. अब उन्हें हर कोई पहचानता है और उनके साथ एक फोटो क्लिक कराने के लिए बेताब रहता है. एल्विश ने बताया कि उनका रोड पर निकलना भी मुश्किल हो गया है. यहां तक कि मुझे तो एक रशियन ने भी पहचान लिया. एल्विश ने आगे बताया कि उनके पेरेंट्स काफी मासूस हैं और वो नहीं जानते की इन सब चीजों को कैसे हैंडल करना होता है. इसलिए जब मेरे घर पुलिस आई थी को वो काफी घबरा गए थे. उन्हें लगा था सब बिगड़ गया है. वो इतना घबरा गए थे कि उन्होंने मुझे इंडिया छोड़ देने तक की बात कही थी. वो चाहते थे कि मैं ये काम छोड़ दूं और एक रेस्टोरेंट खोल लूं और इंडिया से कहीं दूर चला जाऊं.

Back to top button