Close
मनोरंजन

अनिल शर्मा फिर बरसीं अमीषा पटेल,जुबानी जंग शुरू

मुंबई – सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म आए दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। जिसकी वजह से शनिवार को सनी देओल ने फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी थी। लेकिन फिल्म की सफलता के बीच अब अमीषा पटेल और डायरेक्टर अनिल शर्मा की कॉन्ट्रोवर्सी ने फिर से फैंस का ध्यान खींचा है।

क्या है झगड़ा

‘गदर 2’ (Gadar 2) में सारी लाइमलाइट तारा और सकीना ने चुरा ली। अमीषा ने कहा कि आज के समय में बहुत से लोग मुझसे अनिल शर्मा संग रिश्ते के बारे में पूछ रहे हैं। यह बात सच है कि गदर 2 के दौरान हमारे रिश्त ठीक नही थे, लेकिन वह मेरे परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे। जिस तरह परिवार के सभी सदस्य साथ नहीं रहेते। उसी तरह हम भी साथ नहीं रहते हैं। हम फिर भी हम परिवार हैं। इसके आगे अमीषा पटेल ने उत्कर्ष शर्मा के लिए कहा कि वह बहुत ही प्यारा लड़का है। कोई भी लड़का यह नहीं चाहेगा कि वह सिर्फ अपने पिता की फिल्मों में काम करें। उसे और भी लोगों के साथ काम करना है। इसके आगे उन्होंने दावा किया कि इस फिल्म में अनिल शर्मा अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को बढ़ावा देना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

पहली पसंद था कोई और

अब, अमीषा ने अनिल के जवाब पर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने न्यूज 18 को बताया कि अनिल शर्मा के साथ उनके रिश्ते कभी अच्छे नहीं थे, यहां तक कि गदर: एक प्रेम कथा के दौरान भी। अमीषा ने कहा कि अनिल उनके लिए परिवार की तरह हैं, लेकिन वे हमेशा साथ नहीं रहते। अमीषा ने कहा कि सकीना को शक्तिमान तलवार (लेखक) ने बनाया है, मिस्टर अनिल शर्मा ने नहीं। उन्होंने आगे खुलासा किया कि अनिल मूल रूप से सकीना और तारा सिंह के रूप में ममता कुलकर्णी और गोविंदा को चाहते थे।

‘गदर 3’ के लिए शर्त रख चुकी हैं अमीषा पटेल

बता दें कि बीते एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल से ‘गदर 3’ को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि क्या वह गदर 3 में शामिल होंगी? तब अमीषा पटेल ने अपनी शर्त बताते हुए कहा वह फिल्म का हिस्सा तब ही बनेंगी, जब तारा और सकीना को साथ में स्क्रीन पर अच्छा टाइम मिले। दोनों अगर कम समय के लिए साथ आए, तो वह फिल्म नहीं करेंगी। हालांकि, अमीषा के इस बयान पर भी अमिल शर्मा जवाब दे चुके हैं और बोल चुके हैं कि अभी उन्हें ‘गदर 3’ के बारे में कुछ नहीं पता।

Back to top button