x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की फायरिंग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कनाडा के वैंकुवर स्थित व्हाइट रॉक एरिया में शनिवार को पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग की गई है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गिप्पी को पहले भी धमकी मिल चुकी है। वह लगातार सलमान खान का प्रमोशन कर रहे थे। कई पोस्ट वायरल भी हुई थीं, जिसमें गिप्पी ने सलमान खान को भाई-भाई कहकर बुलाया था। गिप्पी को सलमान खान का प्रमोशन न करने की चेतावनी दी गई है।

सलमान खान पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग कहा

ग्रेवाल को संबोधित एक पोस्ट में लिखा है, ‘सलमान खान को बहुत भाई भाई करता फिरता है, लेकिन अब तेरे ‘भाई’ के लिए यह जरूरी है कि वह आगे आए और आपको बचाए। यह संदेश सलमान खान के लिए भी है। यह भ्रम न पालें कि दाऊद या कोई भी आपको हमसे बचा सकता है। सिद्धूमूसेवाला की मौत पर आपकी भावुक प्रतिक्रिया हमारी नजरों से बच नहीं पाई। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि वह किस तरह के व्यक्ति थे और उन्होंने किस तरह के अवैध संबंध बनाए रखे थे।’

पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग

पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग की गई है और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली है. बताया जा रहा है कि कनाडा के वैंकुवर के व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल का बंगला है, जहां पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि यह गोलीबारी उसने करवाई है. बिश्नोई ने लिखा, “हां जी सत श्री अकाल राम राम सबनू, आज वैंकुवर व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगलो पर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने करवाई है.”

सिद्धू मूसेवाला की हत्या

मई 2022 में लोकप्रिय पंजाबी गायक से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटों बाद कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। हत्या में बिश्‍नोई का नाम भी सामने आया है। बरार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि “वह और लॉरेंस बिश्‍नोई समूह हत्या के पीछे थे।”

Back to top button