Close
बिजनेस

Tata Tech IPO Listing: टाटा ग्रुप कंपनी की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री,हर लॉट पर हुआ ₹21000 का मुनाफा

नई दिल्लीः करीब 2 दशक के बाद Tata Group की कोई कंपनी IPO लेकर आई और आज यानी 30 नवंबर को शेयर मार्केट में दमदार एंट्री मारी। ऑफर ऑर सेल (OFS) होने के बावजूद निवेशकों ने शानदार रिस्पांस दिया। टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर आज 1199.95 रुपये के प्राइस पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब यह है कि IPO निवेशकों को 139.99 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।

कंपनी के शेयर 410 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट

आज कंपनी के शेयर 410 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई है।टाटा टेक के शेयरों की लिस्टिंग के बाद भी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। BSE पर इसके शेयर 10:11 बजे 121.50 अंकों की उछाल मार गए। इसके शेयरों में 10.13 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई और यह अब 1321.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयर 500 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 140 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। इस से साफ पता चलता है कि कंपनी के निवेशकों को काफी लाभ मिला है। इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट डेवल्पमेंट डिजिटल सर्विस देने वाली कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 139.99 प्रतिशत की तेज उछाल दर्ज करते हुए 1,199.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। यह 180 प्रतिशत बढ़कर 1,400 रुपये पर पहुंच गया।

निवेशकों के पैसे दोगुना से ज्यादा

बता दें कि टाटा टेक के स्टॉक की 1,200 रुपये पर लिस्टिंग हुई, जो निवेशकों के पैसे को दोगुना करने से भी ज्यादा है। यह 500 रुपये के इश्यू प्राइस पर 140 प्रतिशत का प्रीमियम था।वहीं, एनएसई पर इसने 140 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,200 रुपये पर कारोबार शुरू किया। इसके बाद में स्टॉक उछलकर 1,400 रुपये पर पहुंच गया। आज सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 52,939.74 करोड़ रुपये रहा।टाटा मोटर्स की एक शाखा, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने गुरुवार को शेयर बाजार में स्वप्निल शुरुआत की, 500 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 140 प्रतिशत के भारी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।अपनी एंट्री यानी डेब्यू से ठीक पहले, शेयर ग्रे मार्केट में 86 प्रतिशत या 430 रुपये के प्रीमियम पर था। शेयर में उछाल आया और इंट्रा-डे में 1,400 रुपये के उच्चतम स्तर को छू लिया, जो इश्यू प्राइस से 180 प्रतिशत ज्यादा है।

टाटा टेक आईपीओ

कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 22 नवंबर से 24 नवंबर खुला था। कंपनी ने 3,042.51 करोड़ का आईपीओ खोला था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। रिकॉर्ड के अनुसार कंपनी को 73.58 लाख आवेदन मिले थे। ओवर ऑल कंपना का आईपीओ 69.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

IPO पर मार्केट गुरु की स्ट्रैटेजी

अनिल सिंघवी ने Tata Technologies ने IPO के दौरान ही मार्केट गुरु ने कहा था कि बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करें. उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेडर्स 875 रुपए का स्टटॉपलॉस लगाएं. लंबी अवधि के निवेशक इस शेयर को जरूर 2 से 3 साल के लिए पोर्टफोलियो में रखें.

Tata Tech IPO Listing Profit

इश्यू प्राइस: 500 रुपए
लिस्टिंग प्राइस: 1199.95
लॉट साइज: 30 शेयर
लिस्टिंग प्रॉफिट: 21000 रुपए/ लॉट

Tata Technologies IPO: अहम बातें

IPO तारीख: 22 से 24 नवंबर  
इश्यू प्राइस : 500 रुपए/ शेयर 
इश्यू साइज: 3042.5 करोड़ रुपए   
लॉट साइज: 30 शेयर
सब्सक्रिप्शन: 69.43 गुना

Tata Tech IPO को शानदार रिस्पांस

Tata Technologies IPO निवेशकों के लिए 22 से 24 नवंबर को बंद हो गया. टाटा ग्रुप की कंपनी का IPO अतिंम दिन 69.4 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसे 73.6 लाख एप्लीकेशन मिले. यह किसी भी IPO का ऑल टाइम हाई एप्लीकेशन है. IPO में QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 203.41 गुना भरा था. गैर-संस्थागत निवेशकों यानी NII का हिस्सा 62.11 गुना भरा. रिटेल निवेशक की कैटिगरी 16.50 गुना सब्सक्राइब हुआ. शेयर BSE और NSE पर 5 दिसंबर को लिस्ट हो सकता है.

Back to top button