Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

विद्या बालन ने पार की शर्म की सारी हदे,बेड पर खुश करते लग जाती है प्यास

मुंबई – विद्या बालन अपने बिंदास रवैया के चलते भी काफी फेमस है और कहा तो ऐसा भी जाता है कि विद्या बालन से आप किसी प्रकार का कोई भी सवाल कर लीजिए वह उसका जवाब बड़े ही मजेदार अंदाज में दे देती है और अब करण जौहर के शो में जैसे ही अभिनेत्री पहुंची थी।

उन्होंने यहां पर निजी फोटो पर्सनल जिंदगी के बारे में बात करने के अलावा बैडरूम सीक्रेट से जुड़े हुए सवालों के जवाब तक दिए हैं! करण जौहर ने विद्या बालन से सवाल करते हुए पूछा था कि उनको बेडरूम के किस तरीके की लाइटिंग पसंद है चकाचौंध वाली या फिर एकदम अंधेरा तो ऐसे में विद्या बालन ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि उनको बेडरूम में मध्यम रोशनी रखना काफी पर्सन और इसके बाद करण जौहर नहीं पूछा था कि उनको बेडरूम में सबसे ज्यादा क्या पसंद है कैंडी लिया फिर म्यूजिक तो इस पर अभिनेत्री का जवाब था कि दोनों ही मुझ को काफी पसंद है।

वही बेडशीट के सवाल पर अभिनेत्री ने जवाब दिया कि उनको कॉटन की बेडशीट काफी ज्यादा पसंद आती है! अभिनेत्री से निर्देशक ने बेहद ही निजी सवाल करते हुए पूछा कि हम बिस्तर होने के बाद उनको क्या करना पसंद है चॉकलेट खाना ग्रीन चाय पीना या एक और राउंड के लिए तैयार हो जाना तो इस पर विद्या बालन ने भी मजेदार कहां है कि संबंध बनाने के बाद उनको पानी पीना काफी पसंद है क्योंकि प्यास बुझाते बुझाते उनको खुद प्यास लगने लग जाते हैं!

Back to top button