x
बिजनेस

शेयर बाजार में आज तेजी से जमकर बरस रहा है पैसा,बैंकिंग और IT शेयर्स में बढ़त


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शेयर बाजार ऑल टाइम हाई के बाद करेक्शन दिखा. अब फिर से तगड़ी रिकवरी देखने को मिल रही. केवल गुरुवार यानी 28 मार्च को ही निवेशकों पर पैसा बरसा है. चौतरफा खरीदारी के चलते निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. बाजार की तेजी में सरकारी बैंकिंग सेक्टर सबसे आगे हैं. मिडकैप इंडेक्स में आज लगातार पांचवे दिन तेजी है. बैंक के अलावा रियल एस्टेट, पावर, पेपर, NBFC सेक्टर में खरीदारी हो रही.

निफ्टी में डेली चार्ट पर ग्रीन कलर की मज़बूत बनाकर 119 अंक बढ़कर बंद हुआ. इंडेक्स ने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज यानी 20-डीईएमए का हर्डल को पार कर लिया है, लेकिन रिबाउंड को बढ़ाने के लिए 22,200 से ऊपर स्टेबल होने की आवश्यकता है.शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि डेली टाइम फ्रेम पर और प्रति घंटा मूविंग इंडिकेटर अलग-अलग संकेत दे रहे कर रहे हैं, जिससे कंसोलिडेसहन हो सकता है और इसलिए 22100 – 22,060 के लेवल तक गिरावट की स्थिति में निफ्टी को 22,215 – 22,250 के टारगेट के लिए खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

शेयर बाजार में आज यानी 28 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है.सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 74,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 300 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 22,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और सिर्फ 1 में गिरावट देखने को मिल रही है.बैंकिंग, फार्मा और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। बजाज फिनसर्व के शेयर में आज 5% से ज्यादा की तेजी है.

हैवीवेट में खरीदारी और मजबूत ग्लोबल संकेतों का बाजार को सपोर्ट मिल रहा. बाजार को Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Apollo Hospital, SBI, Eicher Motors जैसे हैवीवेट में तेजी का सपोर्ट मिल रहा. ग्लोबल मार्केट में तेजी का भी सपोर्ट मिल रहा. यूरोप के शेयर बाजार भी पॉजिटिव खुल रहे. ब्रॉडर मार्केट में तेजी का भी बाजारों को सपोर्ट मिल रहा. इंट्राडे में सेंसेक्स ने 73,984 और निफ्टी ने 22,434 का हाई बनाया.

कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स कंपनी SRM कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 26 मार्च से ओपन हो गया है.रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 28 मार्च तक बोली लगा सकेंगे.इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 70 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा.कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹200-₹210 प्रति शेयर तय किया है.यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹210 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,700 लगाने होंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 910 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹191,100 इन्वेस्ट करने होंगे.

निफ्टी 50 इंडेक्स ने एक उलटा हेड और शोल्डर चार्ट पैटर्न बनाया, जो तेजी से एक उलटफेर का संकेत देता है. जानकारों का मानना है कि 22,200 के लेवल से ऊपर बने रहने से आने वाले दिनों में सूचकांक 22,400 और 22,500 के स्तर तक पहुंच सकता है. सूचकांक के लिए एक मजबूत सपोर्ट 22,000 के लेवल पर रखा गया है, जो 20, 50, 100 और 200 EMA के अलाइंड द्वारा सपोर्टेड है.

Back to top button