Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Jhalak Dikhhla Jaa 10 : नोरा और टेरेंस लुईस एक बार डांस से लगाई स्टेज पर आग -वीडियो

नई दिल्ली – नोरा फतेही और टेरेंस लुईस अगर ये दोनों एक साथ देखने को मिले तो कमाल होना लाजिमी है. पहले भी दोनों कई मौकों पर अपने डांस से सबके होश उड़ा चुके हैं. अब एक बार फिर नोरा और टेरेंस का आमना–सामना हुआ झलक दिखला जा के सेट पर जहां इनके हॉट एंड सिजलिंग डांस ने सबको पसीना-पसीना कर दिया.

‘झलक दिखला जा 10’ का एक प्रोमो वीडियो (Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo) जारी किया है,इस क्लिप में नोरा फतेही और टेरेंस लुईस स्टेज पर अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से फायर लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नोरा और टेरेंस 90’s के पॉपुलर गाने ‘यू लव मी आई लव यू’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं.दोनों के मूव्स काफी सेंशुअस हैं वहीं उनकी केमिस्ट्री भी दिल जीतने वाली है.

झलक दिखला जा अब धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. कई कंटेस्टेंट शो से बाहर हो चुके हैं तो कई अभी भी रेस में बाकी हैं. वहीं निया शर्मा और रूबीना दिलैक को एक दूसरे का तगड़ा कॉम्पीटिटर माना जा रहा है.नोरा फतेही जितनी अच्छी डांसर हैं उतनी ही जबरदस्त सिंगर भी हैं. अब कहा जा रहा है कि फीफा वर्ल्ड कप इवेंट में उनकी भी परफॉर्मेंस है और इस बार वो हिंदी में गाना गा सकती है.

Back to top button