Close
कोरोनामनोरंजन

TV शो के स्टार मोहित रैना हुए कोरोना पॉजिटिव

मुंबई – पूरा देश आज कोरोना वायरस महामारी की झपेट में आ चूका हैं। अब आम आदमी के साथ राजनेता, बॉलीवुड स्टार्स, TV शो, सेलिब्रिटीज कोई भी कोरोना की चुंगल से बच नहीं पाया।

View this post on Instagram

A post shared by Mohit Raina (@merainna)

उस बीच हालही में TV शो के एक और अभिनेता मोहित रैना का covid-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया। TV शो ” देवो के देव… महादेव ” से काफी नामना पा चुके मोहित अपने आप को कोरोना वायरस महामारी से बचा नहीं पाए। फ़िलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं। मोहित ने अपने कमरे से उनकी एक तस्वीर सोशियल मीडिया पर साझा की। इस तस्वीर में उनकी कलाई पर एक सिरिंज देख सकते हैं।

उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जैसा कि मैं बाहर और अंदर देखता हूं, मैं सभी के लिए एक छोटी सी प्रार्थना कहता हूं। पिताजी हमेशा कहते थे कि प्रार्थना जादुई रूप से काम करती है। लव MR “

Back to top button