Close
बिजनेस

इन क्षेत्रों में मात्र हॉर्न बजाने से आपका कट सकता है चालान

नई दिल्ली – आज ऑटोमोबाइल क्षेत्र में काफी प्रगति हो चुकी है। आपको रास्तो पर अनगिनत वाहन मिल जायेंगे। क्यूंकि हम में से ज्यादातर लोग आज एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए वाहन का इस्तमाल करता है। यातायात कर रहे लोगों के लिए अहम सूचना है। जब भी लोग बाइक या कर बाहर लेकर जाते है तो यातायात के कई नियमों का वे पालन तो करते है लेकिन कुछ नियमों की अनदेखी जाने आनजाने हो जाती है।

यातायात नियमों का पालन करने से आपकी यात्रा सुरक्षित तो होगी ही साथ ही यातायात नियमों को इसलिए भी बनाया जाता है ताकि सड़क पर यातायात बेहतर तरीके से और बिना रुकावत के जारी रह सके। इसके अलावा यातायात नियमों का पालन करने से आप ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे जाने वाले चालन से भी बच सकते है। क्योंकि, अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन करते है तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है। केंद्र सरकार द्वारा मौजूदा समय में लागू नए मोटर नियमों के अनुसार काटे जाने वाले चालान का जुर्माना काफी ज्यादा है। ऐसे में यह आपकी जेब पर बड़ा असर डाल सकता है। जब तक ट्रैफिक पुलिस द्वारा उस मामले पर रोका टोका या चालान नहीं काटा जाता तब तक हमें कुछ नियमों के बारे में जानकारी ही नहीं होती है। ऐसे में हम आपको हॉर्न से संबंधित नियम के बारे में बताने वाले है।

नो हॉर्न जोन में न बजाएं हॉर्न :
अगर आप बेवजह किसी ‘नो हॉर्न जोन’ में है और हॉर्न बजाते है तो आपका चालान कट सकता है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस आपका 4000 रुपये तक का चालान काट सकती है। इसलिए जहां भी आपको पता चले कि आप ‘नो हॉर्न जोन’ में है तो वहां बिल्कुल हॉर्न ना बजाएं। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर जरूरत पड़ने पर हॉर्न न बजाएं तो क्या करें? आप हॉर्न की जगह पर अपनी कार के डिपर का इस्तेमाल कर सकते है। जब आप पीछे से अपने वाहन के डिपर का इस्तेमाल करते है तो आपके आगे चल रहा वाहन इसे एक संकेत के रूप में लेता है। जो काम आप हॉर्न बजाकर कर सकते है, वह काम डिपर के जरिए हो जाता है।

Back to top button