Close
खेलवर्ल्ड कप

Final में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड से ले लिया बदला

दुबई – अबु धाबी में खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. मैच में न्यूजीलैंड ने 167 रनों की चुनौती को 6 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की जीत में डैरेल मिचेल का अहम योगदान रहा जिन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया.

जिम्मी नीशम ने भी 10 गेंदों में 26 रन बनाकर टीम की जीत तय की. डैरेल मिचेल इंग्लैंड पर भारी पड़े. ओपनिंग पर उतरते हुए मिचेल ने अंत तक बल्लेबाजी की. मिचेल ने 47 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 4 छक्के जड़े. डेवॉन कॉन्वे ने भी 38 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. अंत में जेम्स नीशम की ताबड़तोड़ हिटिंग ने भी इंग्लैंड को काफी नुकसान पहुंचाया.

167 रनों का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. न्यूजीलैंड ने तीसरे ओवर तक मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन के बड़े विकेट गंवा दिए. गप्टिल ने 4 और विलियमसन ने 5 रन बनाए. दोनों को क्रिस वोक्स ने आउट किया. लेकिन इसके बाद डैरेल मिचेल और डेवॉन कॉन्वे ने अर्धशतकीय साझेदारी कर न्यूजीलैंड को संभाला. दोनों के बीच 67 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी की. हालांकि कॉन्वे के 46 रन पर आउट होने के बाद इंग्लैंड ने मैच में वापसी कर ली. ग्लेन फिलिप्स भी 2 रन बनाकर आउट हो गए और इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ता दिखने लगा. लेकिन इसके बाद जिम्मी नीशम ने क्रीज पर उतरकर मैच का नक्शा ही बदल दिया.

इस ऑलराउंडर ने 3 चौके एक छक्के की मदद से 11 गेंदों में 27 रन बना डाले. क्रिस जॉर्डन के ओवर में नीशम और मिचेल ने 23 रन बटोरे. इसके बाद डैरेल मिचेल ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी.

Back to top button