x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2022 जीतने की तैयारी में जुटे MS Dhoni, CSK टीम ने शुरू की ट्रेनिंग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

सूरत – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें एडिशन का आयोजन 26 मार्च से होगा. इस टी20 लीग के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सीएसके के कुछ घरेलू खिलाड़ियों ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ रविवार को ट्रेनिंग शुरू कर दी. चेन्नई ने अपना ट्रेनिंग कैंप सूरत में लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में लगाया है. मीडिया रिपोर्ट क मुताबिक धोनी के कहने पर ऐसा किया गया है, जिसे मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है.

सूरत में सीएसके के सभी खिलाड़ी क्वारंटीन तो रहेंगे ही, उनकी लगातार टेस्टिंग होती रहेगी. यहां जो खिलाड़ी बिना बायो बबल से होकर पहुंचे हैं, उनके लिए क्वारंटीन की व्यवस्था भी की गई है. वहीं, सुरक्षित तरीके से पहुंचे खिलाड़ियों को सीएसके कैंप में एंट्री मिल गई है. इस बीच आज सीएसके टीम के खिलाड़ी जब सूरत पहुंचे, तो उनका प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी. सीएसके ने अपने वीडियो के कैप्शन में प्रशंसकों का आभार जताया है. बता दें कि आज दिन में सीएसके की पीली कलर की बस जब स्टेडियम की ओर जा रही थी, तो प्रशंसकों की भीड़ उसे देख रही थी. इस बीच महेंद्र सिंह धोनी खुद बस से उतर कर कैंप में जाते देखे गए.

सीएसके के कैंप में धोनी के अलावा अंबाती रायुडू, के एम आसिफ, अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के स्टार राजवर्धन हंगार्गेकर जैसे खिलाड़ी अभी से शामिल हो चुके हैं. ये सभी खिलाड़ी सीएसके के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी की देख रेख में नेट्स पर पसीना बहाते भी देखे गए. बता दें कि टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग कुछ समय बाद टीम के साथ जुड़ेंगे.

Back to top button