x
कोरोनाभारत

कोरोना की कम रफ्तार के बीच फिर बरपा रहा है कोरोना


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना वायरस अब दम तोड़ता दिख रहा है। भारत सरकार के सर्वव्यापी वेक्सिनेशन के अभियान की वजह से अब देश में कोरोना वायरस के मामलो में काफी गिरावट आयी है। COVID19 के घटते मामलों से देश की जनता राहत की सांस लेती दिख रही है। लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों का ऑंकडा बढ़ता जा रहा है। पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामले सिर्फ 11 हजार 466 ही रहे लेकिन इससे होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार देश में सिर्फ 1 लाख 39 हजार 683 कोरोना मरीज रह गए है, जो कि पिछले 264 दिनों में सबसे कम है। कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा तेजी से घटना जारी है। देश में आए कुल 11 हजार 466 केसों में से 6 हजार 409 मामले अकेले केरल राज्य से है। केरल में अभी भी कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है। पिछले एक दिन में राज्य के अंदर 47 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। देश में फिलहाल 1 लाख 39 हजार 683 एक्टिव केस है। 264 दिन बाद देश में सबसे कम एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही अब तक 3 करोड़ 37 लाख 87 हजार 47 कोविड संक्रमित डिस्चार्ज हो चुके है। अब तक 4 लाख 61 हजार 849 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोविड-19 रोधी टीके की दी गई खुराक की संख्या मंगलवार को 109.59 करोड़ को पार कर गई। मंगलवार तक कुल संख्या 1 अरब 9 करोड़ 63 लाख 59 हजार 208 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 52 लाख 69 हजार 137 खुराक मंगलवार को दी गई। अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड रोधी टीकों की 15.92 करोड़ खुराकें मौजूद है। राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड टीकों की 116 करोड़ से अधिक खुराकें मुहैया करायी जा चुकी है।

Back to top button