Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा करने जा रही बॉलीवुड में एंट्री?

मुंबई – क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। सारा सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी किड्स में से एक हैं। जब ही सारा को स्पॉट किया जाता है तो उनकी फोटोज तुरंत सोशल मीडिया में वायरल हो जाती हैं। सारा के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सारा के कई फैंस को लगता है कि उन्हें बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखना चाहिए।

ऐसे में एक जानकारी सामने आयी है कि सारा एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने में दिलचस्पी रख रही हैं। सारा जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख सकती हैं। वह सिनेमा जगत में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सारा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। वह एक्टिंग में बहुत इंट्रेस्टेड हैं और उन्होंने इसकी ट्रेनिंग भी ली है। सारा कुछ ब्रांड्स का एंडोर्समेंट भी करती है। सारा ने लंदन यूनिवर्सिटी से मेडिसिन में पढ़ाई की है। हालांकि 24 साल की सारा का रुझान ग्लैमर की दुनिया में अपना करियर बनाने का है।’ यही वजह है कि उनके जल्द ही डेब्यू करने की बात कही जा रही है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सारा क्योंकि अभी तक खुद को लाइमलाइट से दूर रखती रही हैं ऐसे में वह अपने एक्टिंग टैलेंट से फैंस को सरप्राइज कर सकती हैं। वह बेहद टैलेंटेड हैं और वह जो भी फैसला लेती है उसमें उनके माता-पिता उसका बहुत सपोर्ट करते हैं। सारा पेशे से एक मॉडल हैं और उनकी तस्वीरें अक्सर उनके फैंस को मदहोश कर देती हैं।

सारा को लेकर कुछ समय पहले भी यह चर्चा हुई थी कि वह शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि, उस वक्त सचिन तेंदुलकर ने इन खबरों को खारिज कर दिया था और कहा था कि सारा फिलहाल अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं और उनका ऐसा कोई इरादा नहीं हैं।

Back to top button