Close
मनोरंजनरूस यूक्रेन युद्धविश्व

रूस-यूक्रेन युद्ध से बाल-बाल बची ये Urvashi Rautela, चल रही थी शूटिंग

मुंबई – यूक्रेन के लिए आज का दिन अब तक के लिए सबसे खतरनाक और डरावना साबित हुआ है. बम के धमाकों से यूक्रेन के निवासियों की आंखें खुली हैं. वहां युद्ध के हालात हैं और हर तरफ लोगों में डर का माहौल है. इसी बीच एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की जान बाल-बाल बची है. अगर वो सही समय पर सही कदम नहीं उठातीं तो वो भी इस युद्ध की चपेट में आ जातीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की किस्मत ही थी कि इस बार वो बाल-बाल बचीं हैं. दरअसल, उर्वशी रौतेला का 25 फरवरी को बर्थडे से जिसकी वजह से वो अपने परिवार के साथ पहले से प्लान की गई बर्थडे ट्रिप के लिए मालदीव पहुंची हैं. लेकिन इससे 2 दिन पहले तक उर्वशी रौतेला यूक्रेन (Ukraine) में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. जहां से उन्होंने एक प्यारा वीडियो भी शेयर किया था.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के आदेश देने के बाद से यूक्रेन में एक के बाद एक कई मिसाइलों से हमले होने शुरू हो चुके हैं. ऐसे में अगर उर्वशी रौतेला वहां होती तो फंस सकती थीं. उर्वशी रौतेलाअपनी अपकमिंग फिल्म ‘द लेजेंड’ की शूटिंग बीते कुछ दिनों से यूक्रेन (Ukraine) में कर रही थीं. इस फिल्म से उर्वशी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं.

Back to top button